सरकाघाट। उपमंडल सरकाघाट की ग्राम पंचायत पटड़ीघाट के गांव जवाली में 12 अगस्त की रात को हुई भारी लैंड स्लाईड से दर्जनों घर वह गए वहाँ कई बिजली कि तारे भी टूट गई थी परंतु विधुत विभाग के कर्मचारियों द्वारा पांच दिनों में अस्थाई तौर पर कोलनी गांव से जवाली गांव को विधुत आपूर्ति दे दी गई परंतु डेड माह से बोल्टेज नाम मात्र की ही है स्थानीय लोगो मे ग्राम पंचायत पटड़ीघाट के प्रधान विधि चन्द उप प्रधान वीरी सिंह, रत्न चन्द, तिलक राज, देश राज, योग राज, दीवान चन्द, निशा देवी, रामी देवी, ज्ञान चन्द, रवि कुमार आदि लोगो का कहना है कि हमारे गांव में बिजली तो आई है परन्तु वह बिजली नाम मात्र की ही है न तो हम फ्रिज, टीवी, हीटर, गीजर, इंडक्शन प्रेस भी नही चला पा रहे हैं अगर कहीं कोई परिवार इंडक्शन या प्रेस का इस्तेमाल करता है तो पूरे गांव की बिजली ही चली जाती है जिस कारण पूरे गांव को ही अंधेरे में रहना पड़ता है। लोगो द्वारा कई बार बोलने के बाद भी विधुत विभाग के कानों में जूं तक नही रेंग रही है। लोगो ने विधुत विभाग से आग्रह किया है कि हमे पूरी बोल्टेज की बिजली दी जाए ताकि हमे अंधेरे में न रहना पड़े। इस बारे में अधीक्षण अभियंता ज़फर इकवाल से बात करने पर उन्होंने बताया कि जल्द ही जवाली गांव को पूरी बिजली दी जाएगी। अधिकारियों को जवाली गांव में बिजली को ठीक करने के आदेश दे दिए गए हैं ।
Tags Himachal Latest News Himachal News himachal news today himachal news update himachal pradesh Sarkaghat News
Check Also
पत्नी संग हनुमान मंदिर पहुंचे सीएम केजरीवाल
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई। कोर्ट ने उन्हें …