Sunday , September 8 2024
Breaking News

संस्थान के प्रशिक्षण शिविर के 40 प्रशिक्षुओं ने 17600 फुट ऊंची फ्रेंडशिप पीक को किया फतेह

मनाली। अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण संस्थान मनाली में चल रहे प्रशिक्षण शिविर के 40 प्रशिक्षुओं ने 17600 फुट ऊंची फ्रेंडशिप पीक को फतेह कर लिया। देश भर से 45 प्रशिक्षु संस्थान के 212 वें एडवांस मोउंटनेरिंग प्रशिक्षण शिविर में भाग ले रहे हैं। शिविर के दौरान संस्थान के अनुभवी प्रशिक्षक प्रशिक्षुओं को पर्वतरोहण के सभी गुर सीखा रहे हैं। यह शिविर 30 अगस्त से चल रहा है जो 26 सितंबर को सम्पन्न होगा। हालांकि, इस बार बरसात का असर संस्थान के प्रशिक्षण शिविरों में भी पड़ा है लेकिन संस्थान ने प्राकृतिक आपदा के बाबजूद प्रशिक्षण शिविर करवाने का प्रयास किया है।

अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतरोहण संस्थान मनाली के निदेशक अविनाश नेगी ने कहा कि प्रशिक्षण शिविर के 40 प्रशिक्षुओं ने 17600 फुट ऊंची फ्रेंडशिप पीक को सफलता पूर्वक फतेह किया। उन्होंने बताया कि 26 सितंबर को समापन समारोह आयोजित होगा। जिसमें प्रशिक्षण के दौरान बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रशिक्षुओं को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि संस्थान दशकों से पर्वतारोहण, रॉक क्लाइम्बिंग, ट्रेकिंग, साहसिक शिविर, स्कीइंग, जल क्रीड़ा, आपदा प्रबंधन, माउंटेन बाइकिंग और पर्वतारोहण अभियान जैसी साहसिक गतिविधियों का सफलतापूर्वक संचालन कर रहा है। अब तक संस्थान द्वारा देश और विदेश से 1,90,000 से अधिक प्रशिक्षुओं को साहसिक खेलों के विभिन्न विषयों में प्रशिक्षित किया जा चुका है।

About admin

Check Also

हिमाचल में ट्रांसफर पर पूर्ण रोक, सरकार ने जारी किए आदेश

हिमाचल प्रदेश सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के तबादलों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *