Sunday , September 15 2024
Breaking News

Mandi News: शहर के 41 समाज सेवियों ने 41 आपदा प्रभावित परिवारों को लिया गोद

सरकाघाट। अलग-अलग संस्थाओं से जुड़े सरकाघाट के 41 समाजसेवी दानी सज्जनो की एक विशेष वैठक सेवानिवृत्त उप शिक्षा निदेशक हुकम चंद गुप्ता की मार्ग दर्शन में आपदा प्रभावितों की सहायता व गौवंश की रक्षा को लेकर सरकाघाट में सम्पन हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि गौ सदन डली में बेसहारा पशुओं की संख्या बढ़ जाने से चारे का खर्चा भी बढ़ गया है, इसलिए गौवंश भूखा प्यासा न रहे जिसके लिए समाज सेवी दानी सज्जनों ने गौ सदन डली के लिए एक लाख रूपये सौंपने का निर्णय लिया है। वहीं दो महीने लगातार हुई भारी बारिश के कारण बहुत से लोगो के घर, दुकाने और शौचालय ध्वस्त हो चूके है और सैंकडों लोग बेघर हो गए है। ऐसे पात्र जरूरतमंद चयनित 41 बेघर परिवारो को छ: माह तक प्रति परिवार एक-एक हजार रूपये समाज सेवी उनके खाते में डाले जाएगें।

वहीं डबरोग के प्रेमनाथ शर्मा ने आपदा प्रभावित ऐसे पांच गरीब परिवारो को गोद लिया है, जिनके घर बिलकुल ध्वस्त हो चुके है और शिविरों में रहने को मजबूर है। जिनके घर से कोई कमाने वाला भी न हो, ऐसे जरूरतमंद परिवारों को समाज सेवी प्रेमनाथ शर्मा अपनी ओर से प्रतिमाह एक-एक हजार रूपये छ: माह तक उनके खाते में डालते रहेगें। वही उन्होंने गौ वंश के चारे के लिए अपनी ओर से तीन हजार रूपये दान दिए है। जमना गुप्ता ने 51 सौ रूपये, सरला देवी 5 हजार, हेमराज भलवाण 33 सौ रूपये, प्रेम कुमारी ठाकुर 31 सौ रूपये, एकादशी 4 हजार रूपये, विनय आंनद 21 सौ रूपये, डा.प्रेम शर्मा 3 हजार, राजेन्द्र शर्मा 2 हजार इनके अलावा बहुत से लोगों ने गौ सदन के लिए एक-एक हजार और पांच-पांच सौ रूपये दान दिए है।

इनके अलावा सरकाघाट के प्रमुख बिजनेसमैन और गौ सदन डली के पुर्व प्रधान चंद्रमंणी शर्मा ने गैहरा पंचायत में आपदा प्रभावित छ: जरूरतमंद परिवारो को 6 हजार रूपये की सहायता की, उधर सेवानिवृत्त ऐडवोकेट जनरल एव क्षेत्र के प्रमुख समाज सेवी जीवन लाल शर्मा ने, बकारटा पंचायत में आपदा ग्रस्त 4 परिवारो को 30 हजार रूपये की सहायता देकर यह सभी दानी सज्जन दूसरे लोगों के लिए प्रेरणा स्त्रोत बन गए है। योग शिक्षक नेकराम शास्त्री ने लोगों से अपील की है कि मानव सेवा ही इश्वर सेवा है इसलिए हर जरूरत मंद की मदद के लिए हमेशा आगे रहे, ताकि क्षेत्र में कोई जीव भूखा न सोए और इलाज के बिना किसी की जान जाए। जहर मुक्त खेती करें और स्वास्थ्य रहे।

About admin

Check Also

पत्नी संग हनुमान मंदिर पहुंचे सीएम केजरीवाल

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई। कोर्ट ने उन्हें …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *