Sunday , September 8 2024
Breaking News

पहले दिन मनाली पहुंची 48 लग्जरी बसें, कारोबारियों के खिले चेहरे

मनाली। सरकार द्वारा लग्जरी बस का ट्रायल करने के बाद लग्जरी बसों की संख्या में भारी बढ़ोतरी हुई है। 83 दिनों के बाद पर्यटन नगरी में लग्जरी बसों ने दस्तक दी है। सप्ताहांत के चलते शुक्रवार को 50 से अधिक लग्जरी बसें पर्यटन नगरी के क्षेत्र में पहुंची है। हालांकि, सुबह के समय अधिकतर लग्जरी बसें पतलीकूहल तक ही आई लेकिन 10 बजे के बाद बसें मनाली तक पहुंचना शुरु हो गई। कुछ एक बस चालकों को पता नहीं चल पाया कि वो मनाली तक आ सकते हैं। उन चालकों ने अपनी सवारियों को पतलीकूहल में ही उतार दिया। कुछ चालकों का कहना था कि लग्जरी बस स्टैंड मनाली में ब्यास के तटीय करण का काम चला हुआ है इसलिए पार्किंग की कमी को देखते हुए सवारियों को पतलीकूहल ही उतार दिया। लेकिन 10 बजे के बाद 25 से अधिक बसें सीधा मनाली पहुंची।

इस बार सप्ताहांत में एक साथ दो तीन छुटियाँ होने के चलते पर्यटकों की संख्या में भारी बढ़ोतरी होने की संभावना है। शुक्रवार को लगभग 46 लग्जरी बसों सहित 200 से अधिक छोटे पर्यटक वाहन भी मनाली पहुंचे है। लगभग तीन हजार पर्यटकों ने सप्ताहांत के चलते पर्यटन नगरी मनाली में दस्तक दी है। पर्यटन कारोबारी हरीश, अजीत, रवि, प्रदीप व अशोक ने बताया कि इस बार सप्ताहांत के चलते पर्यटकों की आमद में भारी बढ़ोतरी होने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि सड़कों की हालत सुधरने से धीरे-धीरे पर्यटन कारोबार भी गति पकडने लगा है। वोल्वो एसोसिएशन की चैयरमैन लाजवंती शर्मा ने बताया कि आज 40 से अधिक लग्जरी बसें पतलीकूहल आई है। जिनमे कुछ एक मनाली भी पहुंची है। उन्होंने बताया कि सड़क की हालत कुछ हद तक तो सुधरी है लेकिन अभी सुधार की बहुत जरूरत है। उन्होंने बताया कि धीरे-धीरे कारोबार गति पकड़ने लगा है। मनाली के विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने कहा कि लग्जरी बसों के मनाली पहुंचने से पर्यटन कारोबार पटरी पर लौटा है। उन्होने कहा कि पर्यटन नगरी मनाली में पर्यटन को बढ़ावा देने के हर संभव प्रयास किए जाएंगे।

About admin

Check Also

हिमाचल में ट्रांसफर पर पूर्ण रोक, सरकार ने जारी किए आदेश

हिमाचल प्रदेश सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के तबादलों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *