Breaking News

पंजाब से तस्करी कर गुजरात ले जा रही 490 पेटी अवैध शराब हरियाणा में जब्त


चंडीगढ़, 15 मार्च- हरियाणा पुलिस द्वारा शराब तस्करों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए हुए जिला महेन्द्रगढ़ में कंटेनर से भारी मात्रा में 490 पेटी शराब जब्त की गई हंै। पुलिस ने इस सिलसिले में एक आरोपी को भी गिरफतार किया है।
हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि सीआईए नारनौल की टीम को गुप्त सूचना मिली कि एक कंटेनर में पंजाब से शराब भरकर गुजरात ले जाई जा रही है। जिस पर पुलिस टीम ने 152डी हाईवे पर नाकाबंदी कर चेकिंग शुरू कर दी। कुछ समय बाद दादरी की तरफ से एक कंटेनर आता हुआ दिखाई दिया जिसे रुकने का इशारा किया। कंटेनर की तलाशी ली गई, जिसमें गत्ता पेटियों में भारी मात्रा में भिन्न-भिन्न प्रकार की शराब भरी हुई थी। गिनती करने पर कुल 490 पेटी शराब बरामद हुइ जिनकी कीमत लाखों में आंकी गई है।
पुलिस ने जांच करते हुए पता लगाया कि आरोपित पंजाब से कंटेनर में शराब भरकर लाया था और गुजरात लेकर जा रहा था। कंटेनर की और कागजातों की जांच करने पर पता चला कि आरोपित ने डिफेंस कैंटीन के सामान की फर्जी बिल्टी कटवाई हुई थी, जबकि कंटेनर में शराब की पेटियां भरी हुई थी। पुलिस ने कंटेनर से फर्जी नंबर प्लेट भी बरामद की हैं।
पकड़े गए आरोपी चालक की पहचान सलीमखान निवासी जिला पलवल के रूप में हुई है।
आरोपी को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस की आरोपी से पूछताछ जारी है।

About ANV News

Check Also

  हांसी स्वास्थ्य  कर्मचारी एसोसिएशन की ज़िला  कार्यकारिणी की बैठक

बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी एसोसिएशन  की ज़िला  कार्यकारिणी की एक जरुरी बैठक हांसी के दिल्ली रोड …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share