Breaking News

जिला कैथल पुलिस में तैनात 5 पुलिस कर्मचारी हुए हरियाणा पुलिस से सेवानिवृत

(राकेश)- पुलिस विभाग में शानदार सेवाएं देने उपरांत पुलिस विभाग से रिटायर्ड होने वाले 5 कर्मचारियों को पुलिस लाईन में आयोजित एक सादा समारोह के दौरान उप पुलिस अधीक्षक रविंद्र सांगवान द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए भावभीनी विदाई दी गई। डीएसपी ने अपने संबोधन में कहा कि पुलिस विभाग में नौकरी दौरान समय-समय पर विषम पस्थितियां आती रहती है, जिनसे निपटते हुए विभाग को लंबी सेवा देने उपरांत सकुश सेवानिवृत होने वाले कर्मचारी बधाई के पात्र है।

पुलिस अफसर सदैव ड्यूटी पर होता है वह कभी भी  रिटायर नहीं होता जो कि उसने ट्रेनिंग के दौरान पुलिस विभाग से शिक्षा प्राप्त की है वह सदा उसके साथ रहती हैं इसलिए उन्होंने कहा कि सेवानिवृत होने वाले कर्मचारी खुद को रिटायर्ड ना समझ कर समाज सेवा के कार्यो में लिप्त रह कर अपने परिवार को ज्यादा से ज्यादा समय दें। उन्होंने सेवानिवृत होने वाले कर्मचारियों को उनके अच्छे स्वास्थ्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उन्होंने अपने जीवन का बेहतरीन समय पुलिस विभाग रुपी परिवार में गुजारा है। रिटायरमेंट उपरांत भी पुलिस से तालमेल कायम रखने की कहते हुए संदेश दिया कि पुलिस विभाग आगे भी उनके प्रत्येक दुख:सुख का भागीदार बना रहेगा।

About ANV News

Check Also

जिला कैथल द्वारा हरियाणा शहीद स्मारक स्थल पर आज सफाई अभियान चलाया गया

प्रदेश नेतृत्व के दिशा निर्देश अनुसार आज स्वच्छता प्रकोष्ठ जिला कैथल द्वारा हरियाणा शहीद स्मारक …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share