पंजाब के जालंधर में 5 वर्षीय मासूम बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई. दरअसल, जीटी रोड जालंधर बाईपास से जस्सियां रोड के रास्ते पर घर लौट रहे आशियाना कॉलोनी के पांच वर्षीय बच्चे मयंक को सड़क पर लड़ रहे आवारा सांडों ने बुरी तरह कुचल दिया। जिस कारण बच्चे की मौत हो गई। बच्चे के पिता साहिल ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ मंगलवार को मातारानी चौक शीतला माता मंदिर में सेवा करने आया था| (Ludhiana News)
ये है पूरा मामला
पूरा परिवार सेवा करके करीब 8 बजे घर के लिए वापस निकला। जहां रास्ते में उनके बच्चे कुछ खाने की जिद्द करने लगे। जिसके बाद उनके परिवार वालो ने बच्चो की ज़िद्द को देखने हुए कुछ खिलाने के लिए रास्ते में रुक गए| फिर जैसे ही मयंक अपनी छोटी बहन परी के साथ बैठकर केले खाने लगा। तभी पीछे से सड़क पर लड़ते हुए दो सांड दौड़ते आए और मयंक को बुरी तरह से कुचल कर भाग गए।
बच्चे ने तोड़ा दम
घटना के तुरंत बाद ही परिवार के सदस्यों ने मयंक को तुरंत नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया, वहां पर डॉक्टर ने बच्चे की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे बड़े अस्पताल में ले जाने को कहा। लेकिन पारिवारिक सदस्यों ने आर्थिक तंगी के चलते उसे सिविल अस्पताल में पहुंचाया। जहां पहुंचने से पहले ही मयंक ने बीच रास्ते में दम तोड़ दिया था। (Ludhiana News)
इकलौता बेटा था मयंक
अस्पताल में मृतक मयंक के दादा जोगिंदर पाल ने बताया कि मयंक परिवार में इकलौता बेटा था। उसके अलावा उसकी छोटी बहन है। मृतक दूसरी कक्षा में पढ़ता था। अस्पताल में मृतक की मां किरण व पिता साहिल का रो-रोकर बुरा हाल हुआ पड़ा था। मृतक की मां किरण बार-बार अस्पताल में अपने बच्चे को देखने की मिन्नतें करती रहीं।