(सुमित कुमार)- अपराध शाखा पुलिस झज्जर ने आज एक इनामी बदमाश सोमबीर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। बदमाश सोमबीर पर पुलिस ने ₹5000 का इनाम घोषित कर रखा था। उसे आज न्यायालय में पेश किया गया और 1 दिन का रिमांड आगामी पूछताछ के लिए लिया गया है।
झज्जर पुलिस अधीक्षक वसीम अकरम ने पत्रकार वार्ता में बताया कि सोमवीर पर पुलिस ने ₹5000 का इनाम घोषित कर रखा था और वह पिछले काफी समय से फरार चल रहा था। उसे अपराध शाखा पुलिस ने उसके गांव सासरोली से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। उन्होंने बताया कि पंचायत चुनाव से एक दिन पहले पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक कार से 12 हथियार बरामद किए थे और उसमें नवदीप, पंकज, योगेश को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की थी। जबकि उनका साथी सोमवीर फरार हो गया था। इस मामले में तीन चार अन्य आरोपी भी शामिल हैं। जो अभी फरार चल रहे हैं।
उन्होंने बताया कि इस गिरोह का चरखी दादरी से संबंध है और चरखी दादरी के ही दूसरे गिरोह प्रदीप कासनी को न्यायालय में ही हत्या करने का इनका प्लान था। इसके अलावा इन्होंने मातनहेल के एक व्यापारी से 20 लाख की फिरौती भी मांगी थी और दुकान पर फायरिंग भी की थी। पुलिस को इन्हीं आरोपों में बदमाशों की तलाश थी।
जिसमें से सोमबीर को पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया। सोमबीर पर चरखी दादरी में नो व झज्जर में 2 आपराधिक मामले दर्ज हैं। फिलहाल अभी उसे न्यायालय में पेश किया गया और 1 दिन के रिमांड पर पूछताछ के लिए लिया गया है। जिसके बाद दूसरे और भी मामले उजागर होने की संभावना है।