(रितेश चौहान)- उपमंडल सरकाघाट की ग्राम पंचायत हरिवैहना के गांव मनवाल में घर के लैंटर पर रखे घास के कोठे में गत आधी रात्री को आग लगने से आग को वुझाते हुए एक 52 वर्षीय व्यक्ति आग की चपेट में आने से जलकर दर्दनाक मौत हो जाने का समाचार है। मिली जानकारी के अनुसार गत आधी रात के करीब एक बजे प्रदीप कुमार पुत्र सुंदर सिंह के घर के लैंटल के ऊपर रखे घास के कोठे में अचानक आग लग गई । जव घरवालो और ग्रामिणो को लैंटर पर आग की लपटें दिखी तो वे आग वुझाने में जूट गए और वहां पहले ही इसी घर में काम करने वाला 52 वर्षीय रूपलाल पुत्र शेरसिंह गांव नघला पंचायत हरिवैहना जो उसी घर में काम करता था आग की चपेट में आ गया और बूरी तरह झुलस गया और वही उनकी दर्द नाक मौत हो गई। और अग्निशमन कर्मचारी आग वुझाने पहुच गए और आग पर तो पा लिया लेकिन रूप लाल को नही वचाया जा सका।
पुलिस और पंचायत प्रधान को सूचित किया गया पुलिस और फतेहपुर पंचायत प्रधान नरेंद्र गौतम व हरिवैहना पंचायत प्रधान रेखा देवी,वीडीसी सदस्य नानक चंद राव भी मौके पर आधी रात को ही पंहुच गए जब लोग घटनास्थल पर पहुंचे ऐसा प्रतीत हो रहा था कि मृतक छत पर रखे घास के कोठूओं के बीच में ही सोया हुआ था पुलिस ने मृतक का शव कब्जा में लिया सुवह मंडी से फारेंसिक टीम भी मौके पर पंहुच गई, शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल सरकाघाट लाया गया जहां पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनो को सौंप दिया।डीएसपी कुलदीप कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि संदेहास्पद तरीके से आग लगने और स्लैब में रखे हुए घास के बीच किसी व्यक्ति के सोए हुए जलने के कारणो का पता नही चल पा रहा है पुलिस सभी एंग्लो से जांच कर रही है और कोई सबूत रह ना जाए इसलिए मंडी से फोरेंसिक टीम बुला ली गई थी वो भी जांच में जूट गई है शव के पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने बाद ही मौत के सही कारण का पता चल सकेगा।