शिमला: हिमाचल प्रदेश में प्रारंभिक शिक्षा विभाग शिक्षकों के विभिन्न वर्ग में 5291 शिक्षकों की भर्ती करने जा रहा है। प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षा विभाग को इस संबंध में आगे की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं। इस दौरान टीजीटी आर्ट्स के 1070, टीजीटी नान मेडिकल 776, टीजीटी मेडिकल 430, शास्त्री के 494 व जेबीटी के 2521 पद भरे जाएंगे। सरकार द्वारा विभाग को इस संबंध में सभी औपचारिकताएं पूरी करने के निर्देश जारी किए हैं।
इन खाली पदों में से 50 प्रतिशत पद बैच वाइज भरे जाएंगे और साथ ही सरकार ने ड्राइंग मास्टर और फिजिकल एजुकेशन टीचर के पदों को भरने की स्वीकृति भी दी है, लेकिन इस भर्ती के लिए स्कूलों में 100 छात्रों की एनरोलमैंट की शर्त होगी। हालांकि, शिक्षा विभाग की मानें तो जिन स्कूलों में 100 से कम बच्चे हैं, उन सभी स्कूलों के ड्राइंग टीचर्स और फिजिकल एजुकेशन के टीचर्स उन स्कूलों में भेजा जाएगा जिन स्कूलों में बच्चो की संख्या 100 से अधिक होगी। शिक्षा विभाग ने उक्त शिक्षकों का युक्तिकरण किया है। गौर हो कि शिक्षकों की भर्ती आर एडं पी रूल्स के तहत होगी।