कैरम पासे से सट्टा खाईवाली कर रहे 6 आरोपी सीआईए-1 पुलिस द्वारा काबु, नकदी बरामदः- एसपी मकसूद अहमद के आदेशानुसार सट्टा खाईवाली का धंधा करने वाले अपराधियों की धरपकड़ के लिए एक विशेष मुहिम चलाई जा रही है।
जिसके तहत बुधवार को सीआईए-1 पुलिस द्वारा 6 आरोपियों को काबु कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सीआईए-1 पुलिस के एचसी संजय कुमार तथा सिपाही सौरभ की टीम को दोपहर के समय गश्त दौरान एक खुफिया सूचना मिली कि ट्रेक्टर मार्किट छात्रावास रोड कैथल के पास 4/5 व्यक्ति कैरम पासा पर पैसे लगवा कर पैसे डबल करने का लालच देकर सटटा खाईवाली कर रहे है।
पुलिस द्वारा तत्परता व मुस्तैदी का परिचय देकर योजनाबद्ध तरीके से उक्त स्थान पर दबिश देकर वहां कैरम पासे से सरेआम सट्टा खाईवाली कर रहे आरोपी को काबु कर लिया गया।
जांच के दौरान आरोपियों के कब्जे से 3160 रुपए सट्टा राशि बरामद हुई। सभी आरोपियों के खिलाफ पुलिस द्वारा नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।