
वीरवार को बलटाना के वैशाली एनक्लेव राम कथा के छठे दिन काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे। आज हनुमान जयंती और पूर्णमासी के अवसर पर मुख्य जजमान के रूप मेंपवन कुमार तिवारी बनवारी लाल बाबूलाल गुप्ता ललित कुमार तिवारी कथा वाचक पंडित श्याम बिहारी जी राम कथा मैं सीता हरण की कथा विधिवत विस्तार पूर्वक सुनाएं यह राम कथा विश्वकर्मा जी सेवा समिति के द्वारा करवाई जा रही है।आज के मुख्य अतिथि पवन शर्मा अध्यक्ष राजस्थान परिवार संस्था चंडीगढ़ और विश्वकर्मा जी सेवा समिति द्वारा।पिछले 6 साल से हर महीने पूर्णमासी पर भंडारा लगाया जाता है।
