72 वर्षीय महिला को मिली दर्दनाक मौ*त , कीरतपुर नेरचौक फोरलेन पर हुआ दर्दनाक हादसा
Ritik Thakur
September 13, 2024
Breaking News, ट्रेंडिंग, हिमाचल प्रदेश
459 Views
कीरतपुर नेरचौक फोरलेन पर सुंदरनगर के अलसू चौक पर सड़क पार कर रही 72 वर्षीय महिला की तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से मौके पर मौत हो गई। हादसे के बाद चालक ट्रक को साथ ही खड़ा करके खुद पुलिस चौकी डैहर पहुंच गया। महिला की पहचान लक्ष्मी देवी पत्नी दयालु राम गांव चनील, डाकघर तलेली व तहसील सुंदरनगर जिला मंडी के रूप में हुई है।
हादसे के बाद डी.एस.पी. सुंदरनगर भारत भूषण, एस.एच.ओ. नानक चंद सहित डैहर पुलिस चौकी प्रभारी बृजलाल और अन्य पुलिस कर्मियों ने शव को कब्जे में लिया और सिविल अस्पताल सुंदरनगर में पोस्टमार्टम करवाया।
जानकारी के अनुसार मृतक महिला अन्य महिलाओं के साथ अलसू के साथ लगते श्री गुग्गा जाहरवीर के मंदिर में माथा टेकने के बाद पैदल ही डैहर की तरफ आ रही थी कि अलसू फोरलेन पर हादसा हो गया। डी.एस.पी. सुंदरनगर भारत भूषण ने बताया कि पुलिस ने ट्रक चालक जोगिंद्र कुमार निवासी चैलचौक जिला मंडी के विरुद्ध मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।