आत्मा प्रोजेक्ट के तहत शानिवार को लाहुल स्पीति के 75 किसानों का दल एक्सपोजर टूर पर लेह लद्दाख रवाना हुए। कृषक भ्रमण कार्यक्रम के तहत लेह रवाना हुए लाहुल स्पीति के किसानों को जिला कृषि अधिकारी गगन प्रदीप ने हरी झंडी देकर रवाना किया। लाहुल स्पीति के विधायक रवि ठाकुर के प्रयास से यह कार्यक्रम संभव हुआ। लाहुल स्पीति के किसान अब लेह लद्दाख के किसान खेती के तकनीक से परिचित होंगे। उक्त किसानों के दल में 35 किसान स्पीति घाटी से और 40 किसान लाहुल के विभिन्न क्षेत्रों से शामिल हैं। सभी किसानों को बधाई दी। शनिवार को जिला कृषि अधिकारी द्वारा जिस्पा से लेह लद्दाख के लिए रवाना किया गया। इस अवसर पर सभी किसानों ने विधायक रवि ठाकुर का अभार व्यक्त भी किया।
