Breaking News

आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में मनाया गया 75वां अमृत महोत्सव

रविवार को अमृत सरोवर ब्लाउ के पास आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में 75वां अमृत महोत्सव मनाया गया जिसमें आर्मी एवं पुलिस विभाग से रिटायर अधिकारी एस एच जी ऐस,महिला मंडल ,युवक मंडल, स्कूल कॉलेज के विद्यार्थी तथा ग्राम पंचायत भालोह के सभी पदाधिकारी वह स्थानीय लोगों ने पौधारोपण ,शीलाफलकम उद्घाटन , दीप प्रज्वल करके ध्वजारोहण तथा शपत राष्ट्रीय गान के साथ बड़े हर्ष उल्लास से मनाया गया

About ANV News