रविवार को अमृत सरोवर ब्लाउ के पास आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में 75वां अमृत महोत्सव मनाया गया जिसमें आर्मी एवं पुलिस विभाग से रिटायर अधिकारी एस एच जी ऐस,महिला मंडल ,युवक मंडल, स्कूल कॉलेज के विद्यार्थी तथा ग्राम पंचायत भालोह के सभी पदाधिकारी वह स्थानीय लोगों ने पौधारोपण ,शीलाफलकम उद्घाटन , दीप प्रज्वल करके ध्वजारोहण तथा शपत राष्ट्रीय गान के साथ बड़े हर्ष उल्लास से मनाया गया
