Breaking News
Uttarakhand News

Uttarakhand News: देहरादून के विकासनगर में 9 वर्षीय बच्चा यमुना में बहा, तलाश में जुटी एसडीआरएफ

उत्तराखडं के देहरादून के विकासनगर में एक सनसनीखेज सामने आया हैं। दरअसल यहाँ 9 वर्षीय बच्चे के यमुना में बहने की आशंका जताई गई है। एसडीआरएफ बच्चे की तलाश में जुटी है, लेकिन पुलिस को अब तक उस बच्चे से सम्बंधित किसी भी तरह का सुराग नहीं मिला हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, पहाड़ी गली निवासी संदीप अपने तीन-चार दोस्तों के साथ बीते रविवार की शाम यमुना नदी के तट पर नहाने गया था। जब वह नहीं लौटा तो परिजनों ने उसको तलाशना शुरू किया। जिसके बाद सोमवार की सुबह परिजन पुलिस के पास पहुंचे। इसके बाद पुलिस ने आस-पास के क्षेत्र में खोजबीन अभियान चलाया।

नावघाट में यमुना नदी के तट पर बच्चे के कपड़े बरामद हुए हैं। वही, कोतवाली प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि लापता हुए बच्चे के साथ कौन-कौन से अन्य बच्चे थे, यह स्पष्ट नहीं हो सका है। हालांकि, पुलिस द्वारा आस-पास के सीसीटीवी कैमरे को चेक किया जा रहा है और पता लगाने की कोशिश जारी हैं और साथ ही सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है।

About ANV News

Check Also

Uttarakhand Cylinder Blast

Uttarakhand Cylinder Blast: केदारनाथ मार्ग पर देर रात गौरीकुण्ड में सिलिंडर फटने से लगी भीषण आग

उत्तराखंड में 3 अक्टूबर मंगलवार की रात को केदारनाथ मार्ग पर भीषण आग लगने से …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share