भारत की अग्रणी तेल मार्केटिंग कंपनी हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने आज अमृतसर में आयोजित एक भव्य समारोह में 95 ओक्टेन पेट्रोल ‘पावर 95’ लाँच किया ।

कंपनी के डायरेक्टर मार्केटिंग श्री अमित गर्ग द्वारा गुमताला रोड स्थित रीटेल आउटलेट मेसर्स ढिल्लों एच पी ऑटो फ्यूल्स पर निगम के वरिष्ठ अधिकारियों ; मुख्य महा प्रबन्धक उत्तरी अंचल श्री राजेश मेहतानी, महाप्रबंधक श्री संजय नागपाल एवं जालंधर रीटेल क्षेत्रीय कार्यलय के मुख्य क्षेत्रीय प्रबन्धक श्री बनय सिंह, निगम के अन्य अधिकारियों, अमृतसर के डीलरों एवं सम्मानीय ग्राहकों की उपस्थिती में इस उत्पाद को विधिवत लाँच किया ।
यह उत्पाद अब अमृतसर शहर के कुल 14 रीटेल आउटलेटस पर ग्राहकों के लिए उपलब्ध करा दिया गया है ।

इस अवसर पर उपस्थित डीलरों एवं ग्राहकों को संबोधित करते हुए उन्होने कहा कि कंपनी अपने ग्राहकों को विश्व स्त्रीय फ्यूल उपलब्ध करवाने एवं निरंतर अपने उत्पादों एवं सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार हेतु वचनबद्ध है । ‘पावर 95’ ईंधन का इस्तेमाल गाड़ियों में इंजिन के बेहतर प्रदर्शन के साथ साथ कार्बन डाई ऑक्साइड के उत्सर्जन को भी बहुत कम कर देता है एवं गाड़ी के चालक को बेहतर ड्राइविंग अनुभव देता है ।
इस अवसर पर उन्होने रीटेल आउटलेट पर काम करने वाले ग्राहक सेवा सहायकों एवं उनके बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में हासिल उपलब्धियों हेतु छात्रवृति भी प्रदान की ।
