Breaking News
Himachal News

Himachal News: पेट्रोल की जगह डीजल डालने से घबराये 19 वर्षीय युवक नें फंदे से झूल कर दे दी जान

सरकाघाट के तताहर गांव में स्थित लाल बद्री प्रसाद गुप्ता पेट्रोल पंप पर कार्यरत 19 वर्षीय युवक ने अपने क्वाटर के कमरे में पंखे से झूल कर अपनी जान गंवा दी।मिली जानकारी अनुसार करण गुप्ता पुत्र हरीश गुप्ता गांव एवम डाकघर थौना तताहर स्थित पेट्रोल पंप पर गाड़ियों में पेट्रोल और डीजल भरने का काम गत सोलह दिनों से कर रहा था और पेट्रोल पंप के मालिक ने उसे रात को सोने के लिए कमरा भी दे दिया था। (Himachal News)

मिली जानकारी के अनुसार कर्ण गुप्ता रात को जब पेट्रोल पंप पर काम कर रहा था तो एक गाड़ी के मालिक ने उसे पेट्रोल भरने को कहा। कर्ण गुप्ता ने गलती से पेट्रोल भरने के स्थान पर उसमें डीजल भर दिया।जब उसे अपनी गलती का एहसास हुआ तो उसने गाड़ी के मालिक को अपनी गलती बता दी। जब उसे इस गलती की फटकार लगाई गई तो वह बुझे मन से अपने कमरे में चला गया।लेकिन जब वह बड़ी देर तक फिर से पेट्रोल पंप पर नहीं आया तो उसके साथ काम करने वाले लड़के उसे बुलाने गए।जब वे उसके कमरे के पास पंहुचे तो उन्होंने कमरे का दरवाजा खटखटाया लेकिन उनकी आवाजों के वावजूद भी जब उसने दरवाजा नहीं खोला तो उन्होंने दरवाजे को तोड़ दिया।अंदर जाकर उन्होंने देखा कि वह कमरे में लटके हुए पंखे से झूल रहा था और उसकी मौत हो चुकी थी।

लड़कों ने मामला अपने मालिक को बताया और मालिक ने घटना बारे पुलिस को फोन कर दिया।पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और उन्होने करण को नीचे उतारा तथा मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।बाद में कर्ण के स्वजनों को घटना बारे सूचना दी।सूचना मिलते ही वे भी पेट्रोल पंप पर पहुंच गए और उन्होंने बताया कि अभी हाल में ही कर्ण ने आईटी आई पपलोग से पास की थी।घर से गरीब होने से वह पेट्रोल पंप पर काम कर रहा था और अपने माता पिता का इकलौता बेटा था।कर्ण का पिता मजदूरी करता है और माता गृहणी है।पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसके स्वजनों को सौंप दिया है।पुलिस अधीक्षक सौम्या सदाशिम ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस घटना की हर पहलू से जांच कर रही है। (Himachal News)

About ANV News

Check Also

Himachal News

धर्मपुर किसान उत्पादक सहकारी सभा द्धारा आज व्यवसायिक प्लान तैयार करने की कार्यशाला आयोजित की गई

धर्मपुर किसान उत्पादक सहकारी सभा द्धारा आज अम्बेडकर भवन सजाओपीपलु में अपना व्यवसायिक प्लान तैयार …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share