नालागढ़ की खेड़ा पंचायत के परिसर में एक 33 वर्षीय युवक ने फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी,सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए नालागढ़ अस्पताल भेज दिया गया है और पुलिस आगे की जांच में जुट गई है
वही पर वार्ड मेंबर सीमा रानी ने बताया कि
सुबह उन्हें पंचायत चौकीदार का फोन आया की पंचायत घर के अंदर किसी व्यक्ति ने फंदा लगाया हुआ है, जिसके बाद उन्होंने मानपुरा पुलिस को सूचना दी,
मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा जांच करने पर पाया गया कि युवक राजेश कुमार जो निजी कंपनी मे नौकरी करता था और खेड़ा में किराए के मकान मे रहता था उसके घर 25 जुलाई को एक लड़के ने जन्म लिया तथा दो-तीन दिन से घर पर झगड़ा चल रहा था और घरेलू कलह की वजह से उसने यह कदम उठाया मृतक की पहचान राजेश कुमार पुत्र सुखराम गांव मारोत्तन, तहसील झंडुत्ता, जिला बिलासपुर के रूप में हुई है, फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नालागढ़ अस्पताल भेज दिया है