Breaking News

भाजपा जिला पटियाला देहाती की राजपुरा के जेंट्स ग्रुप में हुई बड़ी बैठक

(विपन मेहरा)- आज स्थानीय जेंट्स क्लब में भाजपा जिला देहाती के जिलाध्यक्ष सुरजीत सिंह गढ़ी के नेतृत्व में एक बैठक हुई जिसमें पंजाब भाजपा महासचिव विक्रमजीत सिंह चीमा, लोकसभा प्रभारी पटियाला जस्मीन संधावालिया विशेष रूप से पहुंचे और इस बैठक में लोकसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं को लामबंद करने के लिए मीटिंग में पहुँचे।

कार्यकर्ताओं के साथ बैठक के बाद भाजपा पंजाब महासचिव विक्रमजीत सिंह चीमा ने कहा कि भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद राज्य, जिला, मंडल कि बैठकर की जाती हैं और आज उसी तरह आज जिला पटियाला देहाती की बैठक आज जिला प्रधान सुरजीत सिंह गढ़ी और जगदीश कुमार जग्गा की अगवाई में राजपुरा में की गई है जिसमें कार्यकर्ताओं से लोकसभा चुनाव में पार्टी को कैसे मजबूत किया जाए, उस संबंध में आज कार्यकर्ताओं से बैठक की गई ।

बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि पंजाब में जैसे पंजाब के लोगों का आम आदमी पार्टी पर भरोसा जताया गया था उस पर पंजाब की मान सरकार खरी उतरती हुई नजर नहीं आ रही,जिस तरह आज पंजाब ब्लैक आउट की स्थिति की ओर जा रहा है, आने वाले दिनों में पंजाब में कई गंभीर संकट पैदा हो सकते हैं।जिसमें बिजली का संकट भी शामिल है जिस तरह पंजाब दूसरे राज्यों से बिजली की खरीद रहा है और पंजाब की सरकार उसे फ्री में बांट रही है जिससे पंजाब बिजली बोर्ड के पास अपने वर्करों को तनख्वाह देने के पैसे का संकट भी पैदा हो चुका है ।

उन्होंने कहा कि जिस तरह पंजाब मे सरकार बनने से पहले भगवंत मान की ओर से महिलाओं को एक हजार रुपया देने का वादा किया गया था उस वादे को अब तक पूरा नहीं किया गया बल्कि जो पिछली सरकारों के समय गरीब परिवारों की बेटियों की शादी में सरकार की ओर से शगन दिया जाता था वह भी नई सरकार आने के बाद बंद कर दिया गया। और उन्होंने कहा कि जब से नई सरकार पंजाब में बनी है तब से पंजाब का लॉ एंड आर्डर भी बिल्कुल बिगड़ चुका है।

About vira

Check Also

2 दिन से भारी बारिश के कारण गेहूं की फसल का हुआ नुकसान

बीते तीनों दिनों से रुक रुक कर हो रही बारिश से किसानों की गेहूं की …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share