करनाल नेशनल हाईवे पर नीलोखेड़ी के नजदीक ब्यास से बजुर्ग श्रद्धालुओं से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गईं। हादसे के बाद ट्रक भी सड़क पर पलट गया। ट्रक में सरसों के तेल की पेटियां भरी हुई थी। जिसके बाद तेल सड़क पर फेल गया और वाहन चालकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की कई गाड़िया मौके पर पहुंची और लोगों की मदद से मशीन से ट्रक को साईड किया गया।
ब्यास से आ रही थी बस , जानकारी के अनुसार बस ब्यास धाम से आ रही थी और घरौंडा जा रही थी। लेकिन नीलोखेड़ी नेशनल हाईवे जब तेल से भरा ट्रक बस से आगे चल रहा था तो ट्रक चालक ने अपने ट्रक को दूसरी साइड करना चाहा। तभी पीछे से आ रही बस की टक्कर ट्रक के साथ हो गई और तेल से भरा ट्रक हाईवे पर जा पलटा। बस में सवार कुछ श्रद्धालुओं को मामूली चोटें आई जिन को इलाज के लिए अस्पताल में ले जाया गया,
बस के दुर्घटनाग्रस्त होते ही बस में बैठी सवारियों में अफरा तफरी मच गई। जिसके बाद आसपास के लोग भी मौके पर एकत्रित हो गए। जिन्होंने घायलों को बस से बाहर निकाला और एम्बुलेंस की मदद से करनाल के सरकारी अस्पताल में पहुंचाया। जहां पर घायलों का उपचार चल रहा है। ट्रक पलटने की वजह से सड़क पर तेल फैल गया था। जिससे फिसलन बढ़ गई और वाहनों के पहिये थम से गये और जाम की स्थिति बन आई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जाम को खुलवाया और पेटियों को दूसरे ट्रक में लोड करवाकर रास्ता बहाल करवाया।
संजीव कुमार नीलोखेड़ी चौकी के जांच अधिकारी ने बताया कि बस व ट्रक की भिड़ंत हुई हैं। जिसमे 8 या 10 लोग घायल हुए। घायलों का उपचार के अस्पताल में चल रहा। पुलिस शिकायत के आधार आगामी कार्रवाई अमल में लाएगा।