जीरकपुर । पुलिस ने शिमला निवासी एक महिला की शिकायत पर उसका सोने का मंगलसूत्र सनेच करने के आरोप में अज्ञात चोर खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ 379 बी के तहत केस दर्ज किया है।
पुलिस को दी गई शिकायत में शिकायतकर्ता राम कली भाटिया निवासी संजोली जिला शिमला हिमाचल प्रदेश ने बताया कि वह शादी समारोह में बलटाना के सैनी विहार फेस एक में आए थे। अगले दिन जब दुपिहर करिन साढ़े 3 बजे जब मार्किट से कुछ समान लेने गए थे और सामान लेकर जैसे ही वह दुकान से बाहर निकले तो पीछे से एक युवक ने उनका सोने का मंगलसूत्र झप्ट लिया और वहां से फरार हो गया। जैसे ही मैंने शोर मचाया तो लोगों ने उसका पीछा किया लेकिन वह वहां से फरार होने में कामयाब हो गया। जिसके बाद बलटाना चौकी में इसकी शिकायत दर्ज कारवाई गई। पुलिस ने शिकायत के बाद कवस दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
Tags A case has been registered against an unknown person breakingnews PUNJAB snatching the mangal sutra of a woman.
Check Also
राम कुमार ने बद्दी में जांची सीवरेज, सफाई और यातायात व्यवस्था
मुख्य संसदीय सचिव (नगर नियोजन, उद्योग एवं राजस्व) राम कुमार ने गत दिवस सोलन ज़िला …