औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में एक व्यक्ति के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। व्यक्ति के खाते से शातिरो ने धोखे से 5.50 लाख रुपए निकाल लिए है । पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शहादत अली निवासी मकान न0 136, दशहरा ग्राउण्ड़, फेस-3, बददी ने बद्दी पुलिस थाना में धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है। शहादत अली का कहना है की इसने यूके ब्रदर्स साईं रोड बद्दी से करीब 14,000 का फोन लिया था। फोन खरीदने के समय टिंकू ने कागज़ी कार्रवाई के लिए इसके बैंक की कापी, एटीएम कार्ड, आधार कार्ड और इसके कई कागजों पर साईन लिए थे और नये फोन में पुराना सिम डालकर फोन चालू करके दिया था। जिसके बाद यह 2 दिन के बाद बद्दी से अपने पैतृक घर चला गया जिसके 20-25 दिन के बाद उसका सिम अपने आप बंद हो गया और इसका अकाउंट उसके गांव अमरोहा में ही है जिस समय ये बैंक में जानकारी लेने और दूसरा फोन नंबर ऐड करवाने गया और खर्चे के लिए पैसे निकालने लगा तो इसके खाते में केवल 13/-रु मिले जबकि इसके अकाउंट में लगभग राशि 5,50,000/- रुपये थी और इसका आरोप है की टिंकू व उसके साथियों ने इसके खाते से लगभग 5,50,000/- रुपए निकाल लिए है। जिसके बाद बद्दी पहुंचकर कर इसने पुलिस थाना बद्दी में अपनी शिकायत दर्ज करवाई।
वहीं मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी बद्दी प्रियांक गुप्ता ने बताया की शहादत अली ने पुलिस थाना बद्दी में धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है जिसमे उसने बताया है की उसके अकाउंट से 5.50 लाख रुपए टिंकू व उसके साथियों द्वारा साजिश के तहत निकले गए है जिसमे पुलिस ने इसकी शिकायत के आधार पर धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर लिया है व आगामी जांच में जुट गई है।