Breaking News

बेगोवाल स्थित एक्सिस बैंक में एक बैंक कर्मचारी की ओर से करोड़ों रुपए का घपला करने का मामला आया सामने

बेगोवाल स्थित एक्सिस बैंक में एक बैंक कर्मचारी की ओर से करोड़ों रुपए का घपला करने का मामला सामने आया है। वीरवार बाद दोपहर को बैंक की विजीलेंस टीम की ओर से बैंक में दबिश दी गई और बैंक का सारा रिकार्ड अपने कब्जें में ले लिया। इस दौरान बैंक में किसी व्यक्ति को अंदर-बाहर नही जाने दिया गया। बताया जा रहा है कि बैंक कर्मचारी द्वारा किया गया घपला 7 करोड़ के आसपास है तथा अब वह विदेश भागने के चक्कर में था।

इससे पहले ही उसके द्वारा किए गए घपले की जानकारी बैंक इंटरनल विजीलेंस को पता चल गई। इस सबंधी बेगोवाल थाना प्रभारी रणजोध सिंह ने बताया कि बैंक की विजीलेंस टीम द्वारा रेड की गई है। बैंक कर्मचारी की ओर से करोड़ों रुपयों का घपला किया गया है। वीरवार को कस्बा बेगोवाल स्थित एक्सिस बैंक में इंटरनल बैंक विजीलेंस टीम की ओर से छापेमारी की गई। इस दौरान बैंक में स्थित सभी कर्मचारियों के मोबाइल फोन विजीलेंस टीम द्वारा जब्त कर लिए गए।

बैंक के भीतर पड़ा हुआ रिकार्ड भी अपने कब्जें में ले लिया गया। सूत्रों के मुताबिक बैंक में एक कर्मचारी द्वारा यूपीआई (यूनिफाइड पेमैंट इंटरफेस)के जरिए लगभग 7 करोड़ रुपए का घपला किया गया है। उक्त कर्मचारी अब विदेश भागने की फिराक में था। उसने बैंक की नौकरी छोड़ने के लिए अपना रिजाईन भी डाल दिया था।

About shivani

Check Also

पूर्व केंद्रीय जल-शक्ति व सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री

पूर्व केंद्रीय जल-शक्ति व सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री वर्तमान सांसद रतनलाल कटारिया ने माननीय मुख्यमंत्री …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share