Breaking News

करनाल के मधुबन पुलिस अकादमी में राजेंद्र नाम के कांस्टेबल ने की आत्महत्या

ऑनलाइन गेम बना आत्महत्या की वजह, कर्ज और लोन ने ले ली एक सिपाही की जान, ऑनलाइन गेम में हार गया था 17 लाख रुपए , दोस्तों से हो गया था दूर, बाइक भी दी थी बेच। करनाल के मधुबन में स्थित पुलिस अकादमी में शाम के समय हड़कंप मच गया , जब सिपाहियों के बैरक में एक कॉन्स्टेबल का शव मिला , दरअसल सुबह तक सब ठीक था जब शाम हुई और अटेंडेंस हुई तो वहां राजेंद्र नहीं मिला, सिपाही जब उसे उसकी बैरक में देखने गए तो वहां पर राजेंद्र का शव फांसी से लटका हुआ मिला, वहां पर नजदीक लगते थाने से टीम को बुलाया गया , मधुबन थाने की टीम आई, fsl को भी मौके पर बुलाया गया, पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट मिला जिसमें राजेंद्र ने ऑनलाइन गेम का जिक्र किया हुआ था , उसने उसमें बताया था कि वो ऑनलाइन गेम में 17 से 18 लाख रुपए हार गया है और 1 साल में सब खत्म हो गया है , उसने अपने पिता की बाइक भी बेच दी, साथ ही साथ लोन और कर्ज भी लिया हुआ है, दोस्तों से वो दूर हो गया है और ऑनलाइन गेम में वो लगातार पैसे हारता गया है। सिपाही राजेंद्र की शादी हुई हुई थी, उसके बच्चे भी थे , पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया है, वहीं परिवार में मातम पसरा हुआ है , जिंदगी में बहुत से उतार चढ़ाव आते हैं पर आत्महत्या करना कभी किसी भी परेशानी का हल नहीं है। 

About ANV News

Check Also

एसपी मोहित हांडा के निर्देशानुसार एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम 

एसपी मोहित हांडा के निर्देशानुसार एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने 17 ग्राम 40 मिलीग्राम …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share