Breaking News

वरिष्ठ नागरिक सेवा समिति, चण्डीगढ़ का एक प्रतिनिधिमंडल सत्य पाल जैन से मिला


चण्डीगढ़ 25 फरवरी, 2023. वरिष्ठ नागरिक सेवा समिति, चण्डीगढ़ का एक प्रतिनिधिमंडल समिति के अध्यक्ष श्री आर. एस. स्वरूप के नेतृत्व में पूर्व सांसद एवं भारत सरकार के अपर महासालिसिटर श्री सत्य पाल जैन उनके निवास स्थान पर मुलाकात की।
समिति ने श्री जैन को बतलाया कि भारतीय रेलवे में जो वरिष्ठ नागरिकों को पहले किराये में छूट मिल रही थी अब लॉकडाउन के बाद मिलना बंद हो गई है जिससे वरिष्ठ नागरिकों को यात्रा करने में असमर्थता का सामना करना पड़ रहा है। श्री जैन के माध्यम से समिति ने भारत सरकार से आग्रह कि है कि वरिष्ठ नागरिकों को छूट की सुविधा बहाल की जाये।
समिति ने यह भी अनुरोध किया कि हरियाणा एवं पंजाब में वृद्धा पेंशन चण्डीगढ़ की अपेक्षा से लगभग तीन गुणा ज्यादा है। चण्डीगढ़ में विधवाओं तथा विकलांगो को भी कम पेंषन मिल रही है।
समिति ने श्री जैन से आग्रह किया है कि चण्डीगढ़ के प्रशासक श्री बनवारी लाल पुरोहित से शीघ्र मिलकर चण्डीगढ़ में तीन हजार रूपये प्रतिमाह पेंशन की जाये क्योंकि चण्डीगढ़ में मौजूदा एक हजार पेंशन मिल रही है जिससे सही जीविका निर्वाह नहीं हो रहा है।
प्रतिनिधिमंडल में श्री एस. पी. यादव, श्री राम कुमार गोयल तथा श्री राम अचल यादव मौजूद रहे।

About ANV News

Check Also

आम आदमी के नेता ने चंडीगढ़ की सांसद श्रीमती किरण खेर की अभद्र भाषा की निंदा की

आम आदमी के नेता प्रेम गर्ग ने चंडीगढ़ की सांसद श्रीमती किरण खेर की अभद्र …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share