Breaking News

पानीपत टोल प्लाजा पर एक चालक ने होमगार्ड को थप्पड़ जड़ा

पानीपत टोल प्लाजा पर वाहन चेकिंग के दौरान एक एक्टिवा चालक ने होमगार्ड को थप्पड़ जड़ दिए और कहा कि मुझे तेरा इंस्पेक्टर भी नहीं रुकवा सकता। युवक ने दो महिलाओं को मौके पर बुला लिया। महिलाओं ने भी होमगार्ड के साथ गाली-गलौज की और उसकी वर्दी फाड़ दी। मौके पर जमा भीड़ ने होमगार्ड को छुड़वाया तो आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। होमगार्ड ने मेडिकल कराकर मामले की शिकायत सेक्टर 13-17 थाना पुलिस को दी है, जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

संजय कॉलोनी निवासी कृष्ण ने बताया कि वह पांच साल से पानीपत जिले में होमगार्ड की नौकरी कर रहा है। वह एक माह से उसकी ड्यूटी बाबरपुर थाने में लगी हुई है। जिसके तहत वह शनिवार को उप निरीक्षक अब्दुल, एएसआई कर्म सिंह, हेड कांस्टेबल रिषी, राजकुमार, राकेश के साथ टोल टैक्स  पर करनाल से पानीपत लेन पर वाहन चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच सेक्टर 18 की तरफ से एक युवक बिना हेलमेट के काले रंग की स्कूटी पर सवार होकर आया, जो पुलिस चेकिंग को देखकर वापस करनाल की तरफ गलत दिशा में भागने लगा। उसने रोकने की कोशिश की तो युवक ने एक्टिवा रोक कर उसके साथ गाली-गलौज की। उसे कहा कि एक्टिवा को तो तेरा इंस्पेक्टर भी नहीं रुकवा सकता, तूने कैसे रुकवाई, साथ ही उसके मुंह पर तीन थप्पड़ मारे। साथी पुलिसकर्मी आए और उसे छुड़ाया।

About ANV News

Check Also

मुख्यमंत्री ने सड़क हादसों में जान गंवाने वाले कीमती लोगों को बचाने के लिए ‘सड़क सुरक्षा बल’ के गठन की घोषणा की

अमरगढ़ (मलेरकोटला), 9 जूनपंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पंजाब में सड़क हादसों में जान …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share