Breaking News

दिल्ली-पिलानी रोड पर पत्थरों से भरा डंपर रोड के बीचों-बीच पलट गया

चरखी दादरी। दिल्ली-पिलानी रोड पर गांव अटेला के पास पत्थरों से भरा डंपर संतुलन बिगड़ने के कारण रोड के बीचों-बीच पलट गया। हादसे में गाड़ी चालक को ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला और निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वहीं डंपर पलटने से पत्थर रोड पर बिखरने के कारण रोड जाम हो गया। हालांकि बाद में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर डंपर व पत्थरों से हटवाकर जाम खुलवाते हुए यातायात शुरू करवाया।

बता दें कि अटेला माइनिंग जोन से एक डंपर गाड़ी मंे पत्थर भरकर दादरी की ओर आ रहा था। दिल्ली-पिलानी रोड पर गांव अटेला के समीप डंपर का संतुलन बिगड़ गया और रोड के बीचों-बीच पलट गया। गनीमत रही कि आसपास कोई नहीं था और बड़ा हादसा टल गया। गाड़ी पलटने के कारण रोड पर पत्थर बिखरने से रोड जाम हो गया। हालांकि आसपास ग्रामीणों ने तुरंत डंपर चालक को गाड़ी से बाहर निकालकर निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। ग्रामीण सोमबीर, जयभगवान, संदीप व अशोक इत्यादि ने बताया कि डंपर की तेज गति होने कारण संतुलन बिगड़ गया था और रोड पर ही पलट गया। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गाड़ी व पत्थरों को हटवाते हुए जाम खुलवाया। ग्रामीणों के अनुसार बड़ा हादसा टल गया क्योंकि पास ही आईटीआई व बस स्टैंड है। हादसे में आसपास के लोगों को नुकसान हो सकता था। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

About ANV News

Check Also

बाइक सवार को मौत के घाट उतारा

फरीदाबाद के पन्हेरा खुर्द की हैं जहां पर शुक्रवार की देर शाम पन्हेरा खुर्द के …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share