Thursday , March 28 2024
Breaking News

जनजातीय क्षेत्र पांगी में जुकारू उत्सव के समापन अवसर पर मेला मनाया जाता है

जनजातीय क्षेत्र पांगी में जुकारू उत्सव के समापन अवसर पर चार प्रजामंडलो ने बहरालू मेला मनाया। इसे पंगवाली भाषा में मेई मेले के नाम से भी जाना जाता है। जुकारू के 12 दिनों तक चार प्रजामंडलो के लोग एक दूसरे की पंचायतो में नहीं जाते थे। 12 दिनों के बाद पुर्थी में जब मेला होता है। उसी दौरान चारो पंचायतो के लोग एक दुसरे के साथ मिलते हैं। रेई और शौर से रथ यात्रा निकाली गई। सुबह 6 बजे मलासनी माता मंदिर पुर्थी में थांदल और पुर्थी की प्रजा लकड़ी से बनी कुकड़ी (माता का खिलौना) की सजावट करते हैं।

उसे 9:00 बजे रथ यात्रा के लिए तैयार किया जाता है। जिस घर की छत के ऊपर यह मेला मनाया जाता है। वहां 24 घंटे दीया जलाकर बलिदानों राजा की पूजा की जाती है। मलासनी माता मंदिर के पुजारी भूरी सिंह, पूर्ण चंद और श्रीकंठ ने बताया कि मेले के खत्म होने के बाद माता के खिलौने कुकड़ी को मेले स्थल से वापिस लाया जाता है। और अगले दिन कुकड़ी के गहने उतारने से पहले बलि दी जाती थी। लेकिन बलि प्रथा बंद होने के बाद अब नारियल चढ़ाया जाता है।क्या है मेले का इतिहास
इस मेले का इतिहास काफी रोचक हुआ दिव्य आस्थाओं के साथ जुड़ा हुआ है। स्थानीय बुजुर्गों के मुताबिक किसी जमाने में मलासनी माता मंदिर में माता का खिलौना‘ यानी कुकड़ी सोने की बनी हुई थी। फिर जब इस सोने की कुकड़ी के बारे में एक घमंडी साधु को जानकारी मिली तो उसने उसे वहां से चोरी करने की रणनीति बनाई। साधु अपनी इस रणनीति में कामयाबी हो गया और मलासनी माता के मंदिर से कुछ दूरी पर स्थित चंद्रभागा नदी के तट को पार कर रहा था तो अचानक उसकी आंखों की रोशनी चली गई।

उसे ऐसा आभास हुआ कि कोई देवी शक्ति उसका मार्ग रोक रही है, साधु ने तुरंत अपनी जान को बचाते हुए माता के उस खिलौने को चंद्रभागा नदी में फेंक दिया। इतिहासकारों के मुताबिक जैसे ही खिलौना चंद्रभागा नदी में फेंका तो चंद्रभागा नदी का बहाव 1 सप्ताह तक रुका हुआ था। जब माता का यह खिलौना नदी में गिरा तो पूरे गांव में उथल पथल होने लगी। उसी बीच गांव के साथ लगते टड नामक स्थान पर एक व्यक्ति ने अपने बच्चे के लिए लकड़ी का खिलौना बनाया हुआ थाजब उसे पता चला कि माता की कुकड़ी एक घमंडी साधु द्वारा चोरी कर ली गई है तो उसने उस खिलौने को माता की कुकड़ी मानकर उसे मंदिर में चढ़ा दिया उसके बाद यह प्रथा आज दिन तक चलती आ रही है। लोग उसको कुकड़ी की सजावट करके उसे सोने व चांदी के गहने पहनाकर इस मेले के लिए तैयार करते है। लोगों कि इस मेले के प्रति काफी आस्था जुड़ी हुई है।

About admin

Check Also

पेपर मिल उद्योग में एक कामगार की कटिंग मशीन की चपेट में आने से हुई मौत

औद्योगिक क्षेत्र बरोटीवाला के हरीपुर पेपर मील उद्योग में एक कामगार की कटिंग मशीन की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *