नालागढ़ उपमंडल के थी भोगपुर भंगला में नरता राम किसान ने अपने खेतों में फसल न बीज कर एक अलग ही सोच के तहत अपनी 2 बीघा जमीन में नौ प्रजातियों के पौधे लगाए जिसमे उन्होंने 75चंदन,200 सांगवान
100हाइब्रिड केले 50 पपीते के पौधे लगाए नरता राम ने बताया की केला व पपीता एक साल में फल देने लग जाता है और तकरीबन 1 लाख सालाना कमाई पपीता व केला बेच कर की जा सकती है जिससे किसान का गुजारा हो सकता है और तकरीबन 10 साल में चंदन व संगवान के पेड़ बेचने के लिए त्यार हो जाते है |
जिनसे लाखो रुपए की आमदन किसान को होगी नरता राम ने कहा की अगर किसी किसान के पास पांच बीघा जमीन है तो वो 2 बीघा में इन्ही पौधों को लगाए व बाकी जमीन पर अपने लिए फसल लगाए और कुछ सालो में अपनी आमदन 10 गुना तक बड़ाए उन्होंने कहा की पेड़ पौधे लगाने से हमारा पर्यावरण भी शुद्ध रहेगा और किसान कुछ सालो में ही लाखो रुपे भी कमा सकेगा |