करनाल में पुरानी तहसील के नजदीक पंजाब नेशनल बैंक मेन ब्रांच के किचन एरिया में आज सुबह अचानक आग लग गई, बंद बैंक की खिड़कियों से धुआं और आग को देखकर आसपास के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी, पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुँचकर फायर ब्रिगेड को बैंक में लगी आग की जानकारी दी, तुरंत मौके पर पहुँचे दमकल विभाग की 2 गाड़ियों के कर्मचारियों द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद बैंक में लगी आग पर काबू पाया गया , बैंक में आग किस तरह लगी इसकी स्थिति अभी साफ नहीं हो पाई है।
मौके पर पहुँचे डायल 112 पुलिस गाड़ी के इंचार्ज सतपाल ने बताया, उन्हें सूचना प्राप्त हुई थी पंजाब नेशनल बैंक में आग लगी हुई है, जिसके बाद उन्होंने मौके पर पहुंचकर दमकल विभाग को मामले की जानकारी दी, तभी तुरंत दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर बैंक मे लगी आग पर काबू पा लिया है, आग किस तरह से लगी इसकी स्थिति अभी साफ नहीं हो पाई, लेकिन हो सकता है शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी हो,
वही दमकल विभाग के कर्मचारी कैलाश ने बताया उन्हें बैंक में आग लगने की सूचना मिली थी तभी वह तुरंत फायर ब्रिगेड की गाड़ियां लेकर मौके पर पहुँचे और आग पर फिलहाल अब आग पर काबू पा लिया गया है, बैंक के किचन एरिया में आग लगी हुई थी।