आज महेंद्रगढ़ के रेलवे ओवर ब्रिज के पास आग लग गई और देखते ही देखते आसमान में दूर तक काला धुआं छा गया जिस कारण लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। यह आग वहां पर बनी कूलर फैक्ट्री के स्क्रैप के ढेर में लगी थी। लोगों ने बताया कि कुलर फैक्ट्री के मालिक द्वारा यहां पर खाली प्लाट में स्क्रैप डाला जाता है और यह आग अज्ञात कारणों के कारण इस स्क्रैप के ढेर में लगी है। जिस कारण से यह प्रदूषण फैला है । वही फायर ब्रिगेड ऑफिसर विकास कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली और उसके बाद में फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया है । प्रशासन अब संबंधित फैक्ट्री मालिक के खिलाफ कानूनी नोटिस निकालने की तैयारी में है कि उसने किस की परमिशन से यह स्क्रैप यहां पर डाला और क्या यह फैक्ट्री नियमों के अनुसार चल रही है या नहीं।
