Breaking News

जयपुर एयरपोर्ट पर एक बालिका को हिरासत में लिया गया है

जयपुर एयरपोर्ट पर एक बालिका को हिरासत में लिया गया है। नाबालिग के पास न तो पासपोर्ट है और न ही वीजा है। एयरपोर्ट पर नाबालिग को लेकर दो युवक पहुंचे थे।युवकों ने बताया कि नाबालिग एयरपोर्ट का पता पूछ रही थी।युवकों का कहना है कि बोलचाल से नाबालिग पाकिस्तान की लग रही थी।दोनों युवा नत्थू सर,सीकर के निवासी हैं।पुलिस पूछताछ में पता चला है नाबालिग बालिका सीकर के माधोर के किसी गाँव की रहने वाली है। एक साल से चौमू पढ़ाई कर रही है कक्षा 12वीं पढ़ती है नाबालिग बालिका। डीसीपी ज्ञान चंद यादव ने बताया की नाबालिग बालिका से पूछताछ करने पर पता चला है कि नाबालिग बालिका पाकिस्तान के असलम नाम के लड़के से इंस्टाग्राम पर दोस्ती हो गई थी। इंस्टाग्राम पर दोस्ती के आधार पर असलम नाम के लड़के ने नाबालिग बालिका को लाहौर बुलाय था।जब नाबालिग बालिका ने उस लड़के से पूछा कि कैसे आना है तो उस लड़के ने बताया कि एयरपोर्ट पर जाओ और टिकिट लो लाहौर की उसके बाद नाबालिग बालिका लाहौर जा रही थी बिना दस्तावेज के आधार पर।एक साल पहले इंस्टाग्राम पर नाबालिग बालिका ओर पाकिस्तान के लाहौर निवासी असलम से दोस्ती हुई थी।नाबालिग की गहन पूछताछ में पता चला है कि नाबालिग झूठ बोल रही है कि तीन साल पहले अपनी बुआ के साथ आई थी पाकिस्तान से।नाबालिग के पास कोई दस्तावेज नहीं है, बिना दस्तावेज के ही पाकिस्तान जा रही थी।नाबालिग एयरपोर्ट पर टिकिट काउंटर पर जैसे उसने लड़के के द्वारा बताए गए तरीके से टिकिट लेने पहुँची तो काउंटर पर पासपोर्ट वीजा मांग तो नहीं होना बताया।उसके बाद सीआईएसएफ के जांच दल ने पूछताछ शुरू की तो कोई दस्तावेज नहीं मिले।इस नाबालिग को पुलिस को सौंप दिया।पुलिस ने नाबालिग बालिका के परिजनों सूचना दे दी है परिजनों के आने के बाद मामले की गहनता से जांच की जाएगी।

About ANV News

Check Also

Om Prakash Dhankar

मौहब्बत की दुकान का बोर्ड लगाकर नफरत फैला रहे है गांधी – भाजपाध्यक्ष धनखड़

झज्जर। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने राहुल गांधी के उस बयान पर जुबानी हमला बोलो …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share