Breaking News

जिला बिलासपुर की सीमा से सटी ग्राम पंचायत बघेरी में विशाल दंगल का आयोजन किया

(सुभाष चंदेल)- जिसमें अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी के इकाई प्रमुख अमित दुबे और ठाकुर सिंह ने बतौर मुख्यातिथी शिरकत की और छिंज कमेटी को 61000 हजार रूपए राशी दान स्वरुप भेंट की और छिंज कमेटी ने उन्हें ट्राफी दैकर सम्मानित किया

मेले में तरह-तरह की दुकानें सजी हुई थी और लोग भी जमकर खरीदारी कर रहे थे मेले में लगे झूले मेले को चार चांद लगा रहे थे

बताते चलें कि हर वर्ष की भांति इस बार भी यह विशाल कुश्ती दंगल आयोजन करवाया गया जिसमें नामी अखाड़ों की पहलवानों ने भाग लिया

फाइनल कुश्ती मुकाबला तारीफ बावा ओर दिपक दिल्ली के बिच करवाया गया ओर लगभग 40 मिनट तक चली कुश्ती मुकाबले में तारिक बाबा नै दिपक दिल्ली को हरा कर इस कुशती दंगल का खिताब अपने नाम किया

विजेता पहलवान को 23000 उपविजेता को 20000 रु कि राशि देकर समानित किया

इस कुश्ती मेले में छांटी की बड़ी कुशतीयां भी कराई गई जो कि जोकि दर्शकों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई थी

इस मौके पर क्षेत्र के प्रमुख समाज सेवी उज्जवल सिंह राणा भी विशेष तौर पर मेले में पहुंचे और उन्हें कमेटी द्वारा तो ट्राफी दैकर सम्मानित किया गया

ईस मौक़े पर गुरमेल सिंह प्रधान कमेटी मनप्रीत सिंह गुरिंदर सिंह शमशेर सिंह उप प्रधान बलदेव सिंह ग्राम पंचायत बगेरी चनन सिंह बलजीत सिंह मलकीत सिंह परमिंदर सिंह नरेंद्र सिंह संजीव कुमार मनीष कौशल नरदेव सिंह रोशन लाल परमिंदर सिंह इंदर सिंह हरविंदर सिंह काकू एवम सिद्धू आदि मौजूद रहे.

About vira

Check Also

मोबाइल या कंप्यूटर पर ज्यादा समय बिताने से बढ़ती है सर्वाइकल की समस्या

नूरपुर सिविल अस्पताल में हड्डी रोग विशेषज्ञ के पास उपचार करवाने वाला हर तीसरा व्यक्ति …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share