बिलासपुर /(कश्मीर ठाकुर)-
जिला बिलासपुर के घुमारवीं थाना के अंतर्गत ग्राम पंचायत मल्यावर के अधीन टोल प्लाजा मल्यावर के पास एक जीप के सतलुज नदी में गिर गई है। जिसमें आशीष राणा सुपुत्र जय सिंह निवासी गांव मल्यावर उम्र करीब 30 साल व राजेश कुमार पुत्र रोशनलाल गांव मल्यावर उम्र करीब 25 साल के जीप के सहित सतलुज नदी में बह जाने की सूचना है। घटना का पता चलते ही थाना घुमारवीं के एसएचओ रजनीश ठाकुर अपनी टीम सहित घटनास्थल पर पहुंच गए थे तथा उसी दौरान स्थानीय लोग भी मौके पर मौजूद लेकिन पानी के तेज बहाव के कारण जीप का पता नहीं चल पा रहा है।