मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में एक बड़ा हादसा हो गया है. यहां एक बस हादसा हुआ है जिसमें करीब 20 लोगों के मारे जाने की खबर है. खरगोन में एक बस नदी में गिर गई, जिससे कई यात्रियों की मौत हो गई। हादसा खरगोन हकरी मार्ग पर हुआ। पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है.बता दें कि बस में सवार लोगों के घायल होने की खबर सामने आ रही है. साथ ही बताया जा रहा है कि मरने वालों की संख्या 20 से ज्यादा हो सकती है. घटना की जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। फिलहाल पुलिस के जवान ग्रामीणों के साथ ही घायलों की मदद में लगे हुए हैं. घटना की जानकारी मिलते ही विधायक रवि जोशी भी मौके पर पहुंच गए हैं।
