हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला से लगते ही एक काइस सौर गांव हैं जिसमे आज सुबह नौ बजे एक मकान में भीषण आग लग गई। मकान में आग लगने में गांव में अफरा तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने इकट्ठा होकर अपने स्तर पर मकान में लगी आग पर काबू पाने के लिए काफी कोशिश की, लेकिन वह आग को काबू न कर सके बल्कि आग ने इस कदर अपना रौद्र रूप धारण कर लिया था कि इस भीषण आग पर काबू पाना काफी मुश्किल हुआ। जिसके बाद स्थानीय व्यक्ति लाल चंद ने मकान में आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी।
जैसे ही दमकल विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को हादसे की सूचना मिली तो, उसी वक़्त दमकल विभाग घटनास्थल के लिए रवाना हो गए। जब तक दमकल विभाग की गाड़ी घटनास्थल पर पहुंच पाती तब तक तो आग ने मकान को चारों ओर से अपनी चपेट में ले लिया था। हालांकि, दमकल विभाग द्वारा आग पर काबू पाने की काफी कोशिश की, लेकिन आग पर काबू पाना मुश्किल हो गया। हालांकि, अभी मकान में आग लगने की घटना का कोई भी पता नहीं चल पाया है।
आग लगने से हालांकि कोई किसी को भी जानहानि का नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन मकान के साथ-साथ मकान के अंदर का सारा सामान पूरी तरह जल कर राख हो गया है। दमकल विभाग द्वारा आग लगने के कारणों व आग से हुए नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। दमकल विभाग के अधिकारी ठाकुर चंद ने बताया कि मकान सड़क से काफी दूर है। ऐसे में आग बुझाने में परेशानी का सामना करना पड़ा। हालांकि, पुलिस द्वारा मकान में आग लगने के कारणो का अभी पता लगाया जा रहा हैं।