पंजाब के मोहाली में एक केमिकल फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। दरअसल, मोहाली के चनालोन स्थित इंडस्ट्रियल फोकल प्वाइंट में एक केमिकल फैक्ट्री में अचानक भयंकर आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि पूरी फैक्ट्री से काले धुएं का गुबार आसमान में फेल गया।
फैक्ट्री में आग लगने से हड़कंप मच गया। वहीं, इस भयावक आग के कारण आठ लोग झुलस गए हैं। फैक्ट्री में भीषण आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। हालांकि, दमकल की 24 गाड़ियां घटनास्थल पर मौजूद हैं और आग को काबू करने के प्रयास में दमकल की गाड़िया जुटी हैं।
फैक्ट्री में इतनी भयावक आग कैसे लगी, फिलहाल अभी इन कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। हादसे में घायल लोगों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है और फैक्ट्री में आग लगने की वजह जानने की कोशिश में लगी हैं।