Breaking News
Kapurthala Fire News

कपूरथला में रेल कोच फैक्टरी परिसर के बाहर झुग्गियों में लगी भीषण आग…….

पंजाब के कपूरथला में भीषण आग लगने की खबर सामने आई हैं। दरअसल, कपूरथला के रेल कोच फैक्टरी परिसर के बाहर सड़क के किनारे बनी झुग्गियों में रात 8 बजे के करीब अचानक भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग लगने की सूचना मिलते ही कपूरथला फायर बिर्गेड, आरसीएफ फायर बिर्गेड और सुलतानपुर लोधी से आई गाड़ियों से फायर अधिकारी हरप्रीत सिंह की टीम द्वारा घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया है।

हालांकि, अभी तक आग लगने का कारण सामने नहीं आया हैं, लेकिन घटना की सुचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम और हुसैनपुर थाना की पुलिस टीम द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन में मदद की। मिली जानकारी के अनुसार, आरसीएफ के बाहर लगभग डेढ़ सौ झुग्गियां हैं। जिनमें भीषण आग लगने के कारण अब फायर ब्रिगेड और पुलिस टीम द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया।

वही, कपूरथला के फायर ब्रिगेड कार्यालय से मिली जानकारी अनुसार, रात 8:10 पर आग लगने की सूचना मिली और तभी आठ बजकर 11 मिनट पर टीम चली गई। मौके पर पहुंच उन्होंने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया। हुसैनपुर चौकी के इंचार्ज पूर्णचंद ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की टीम और पुलिसकर्मी भी जुटे हुए थे। हालांकि, आखिर में आग पर काबू पर लिया गया लेकिन काफी मुश्किलों के बाद आग पर काबू जा सका। 

About ANV News

Check Also

Punjab News

Punjab: मिल्क प्लांट का मैनेजर 50,000 रुपए रिश्वत लेता विजीलैंस ब्यूरो द्वारा काबू

चंडीगढ़। पंजाब विजीलैंस ब्यूरो द्वारा राज्य में भ्रष्टाचार के विरुद्ध जारी मुहिम के दौरान आज …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share