पानीपत टोल प्लाजा के पास जीटी रोड पर सूर्या वूलन मिल में आज अचानक से शार्ट सर्किट के कारण भयंकर आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया । फेक्ट्री में लगी एक चिंगारी ने तांडव मचा दिया ओर चंद मिनटों में ही मिल को अपनी चपेट में ले लिया। और मिल के अंदर रखा सामान जलकर राख हो गया । वही सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पाने के प्रयाश में जुटी।
जानकारी के अनुसार जिस समय मिल में आग लगी उस समय मिल के भीतर कर्मचारी भी काम कर रहे थे लेकिन गनीमत यह रही है समय रहते सभी कर्मचारियों से बहार निकाल लिया गया। जिसकी वजह से कोई जानी नुकसान नही हुआ हालांकि फैक्टरी के अंदर रखा सामान जलकर राख हो गया और फैक्टरी का सेड गिर गया। आग की सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की एक के बाद एक 6 गाड़ियां मौके पर पहुंची। कड़ी महेनत के बाद दमकल कर्मीयो ने आग पर काबू पाया।