Breaking News
Himachal News

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक संदेश मेरी माटी मेरा देश – सतपाल सिंह सत्ती

भारत के 30 करोड़ घरों से चुटकी भर मिट्टी लेकर हम देश के करोड़ो परिवारों का योगदान देश में बनने वाले आजादी का अमृत महोत्सव स्मारक के लिए इस्तेमाल करेंगे ।यह बात आज बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवम ऊना सदर के विधायक सतपाल सिंह सत्ती ने ऊना मुख्यालय पर स्थित बीजेपी कार्यालय दीप कमल मे कही, सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि आज का ये कार्यक्रम ऊना नगर सहित लाल सिंघी गांव अपर ओर लोर के शहर व इन पंचायतो के निवासियों द्वारा लाई गई हर घर से मिट्टी को कलश में डालने के साथ आरम्भ किया गया है और 1 सितम्बर से इस कार्यक्रम का आगाज किया जा चुका है उंन्होने कहा कि यह कार्यक्रम एकता मे एक जुटता को बढ़ावा देगा।

उंन्होने कहा कि अपने गौरवशाली इतिहास पर गर्व करेंगे और विकसित भारत का निर्माण करेंगे। हर नागरिक को उसके कर्तव्य पालन की और प्रेरित करेंगे। उंन्होने कहा कि उस दिशा में यह मेरा माटी मेरा देश कार्यक्रम है ये जो अमृत काल वर्ष हमारा चल रहा है ओर आज हम 75 साल आजादी के स्वर्णिम काल जो 100 वा वर्ष आजादी का होगा। इन 25 साल में नए भारत का निर्माण करेंगे और नई ऊंचाइयों पर लेकर जाएंगे ओर एक विकसित भारत बनाएंगे|

उंन्होने कहा भारत की खासियत है अनेकता में एकता कोई किसी जाति धर्म संप्रदाय का हो इस अमृत कलश में जिसके घर की मिट्टी आई वह एक जुटता का भाव देती है हर गांव हर ब्लॉक से जब यह कलश 7500 कलश देश की राजधानी में आएंगे देश के हर गांव की मिट्टी को लेकर आएंगे तो एक दीवार वहां पर ऐसी बनेगी जो यादगार होगा आजादी का अमृत महोत्सव का स्मारक जो बनेगा उसे पर देश के कोने-कोने की मिट्टी का इस्तेमाल किया जाएगा अमृत वाटिका देश के कोने-कोने की माटी से बन रही है और देश की राजधानी में भी बनेगी यह प्रयास है हमारा पर्यावरण को बचाने का भी मिट्टी से जोड़ने का भी और भारत के नागरिकों को कर्तव्य पालन की ओर और प्रेरित करना एकता एकजुटता को बनाए रखना और विकसित भारत का निर्माण करने के लिए| इस मौके पर बीजेपी मण्डल अध्यक्ष हरपाल सिंह गोगी,महामंत्री अशोक धीमान, जनकराज खजांची, जिला महामंत्री राजकुमार पठानिया, जसविंदर मोनू, विक्की, खामोश, पूरी,के साथ साथ अन्य बीजेपी के कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।

About ANV News

Check Also

Manali News

Manali News: लापता धावक की तलाश में जुटी रेस्कयू टीम

मनाली। पर्यटन नगरी मनाली के भृगु झील की ओर ट्रैकिंग के दौरान लापता हुए धावक …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share