Breaking News

ड्यूटी से लौट रहे पुलिस कर्मी के साथ हुआ दर्दनाक हादसा

(सुमित ओबेरॉय)- यमुनानगर के बिलासपुर में देर रात साढ़ौरा रोड पर एक दर्दनाक हादसा पेश आया. लाल बहादुर शास्त्री आयुर्वेदिक कॉलेज के पास एक पुलिसकर्मी की स्विफ्ट गाड़ी की अज्ञात वाहन के साथ टक्कर हुई जिसके बाद गाड़ी पेड़ से जा टकराई और कार में सवार पुलिसकर्मी की मौत हो गई. दो बेटियों के बाप गुरुदेव नामक पुलिसकर्मी के घर में इस हादसे के बाद मातम छा गया |

यमुनानगर के बिलासपुर थाना के अंतर्गत पड़ते लाल बहादुर शास्त्री आयुर्वेदिक कॉलेज के पास सोमवार की देर रात करीब 2 बजे एक दर्दनाक हादसा पेश आया. जहां यमुनानगर यातायात पुलिस में SPO के पद पर तैनात गुरुदेव जब ड्यूटी के बाद अपने घर मारवां कला की तरफ लौट रहा था तो जब वो अपनी स्विफ्ट गाड़ी से कॉलेज के पास पहुंचा तभी किसी अज्ञात वाहन के साथ उसकी गाड़ी की टक्कर हो गई और गाड़ी उसके बाद पेड़ से जा टकराई जिससे गुरदेव की मौत हो गई. मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी ने बताया कि गुरुदेव की गाड़ी के साथ जिस वाहन की टक्कर हुई वह मौके से फरार हो गया हालांकि सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे और गुरुदेव को गाड़ी से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. फिलहाल पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया है |

वहीं मृतक के परिजनों ने बताया कि उन्हें पुरुष द्वारा सूचना मिली थी कि गुरुदेव का एक्सीडेंट हो गया है जिसके बाद में अस्पताल पहुंचे तो उन्हें पता चला कि उसकी मौत हो गई है |

फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी है. वहीं बात करें तो जिस तरह गाड़ी पेड़ से टकराई हुई है उससे साफ लगता है कि ये हादसा बेहद खतरनाक रहा |

About ANV News

Check Also

जिला कैथल द्वारा हरियाणा शहीद स्मारक स्थल पर आज सफाई अभियान चलाया गया

प्रदेश नेतृत्व के दिशा निर्देश अनुसार आज स्वच्छता प्रकोष्ठ जिला कैथल द्वारा हरियाणा शहीद स्मारक …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share