Breaking News

करसोग में मंगलवार को छात्रों को ले जा रही एक निजी बस

(राज सोनी)
करसोग में मंगलवार को छात्रों को ले जा रही एक निजी बस के सड़क के साथ डंगे से टकरा गई। ये हादसा बस की प्रेशर पाइप फटने की वजह से हुआ, लेकिन चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए बस को डंगे से भिड़ाकर 49 छात्रों की जान बचा ली। हालांकि इस हादसे में 4 छात्राओं को हल्की चोटी आई है, जिन्हे उपचार के लिए सिविल अस्पताल करसोग ले जाया गया।

निजी बस नंबर HP 21 A 5806 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बगशाड़ से कृषि प्रसार कार्यालय करसोग जा रही थी। ये बस कृषि विषय के वोकेशनल छात्रों को एक दिवसीय प्रशिक्षण के लिए 49 छात्रों को ले जा रही थी, लेकिन सनारली के समीप अचानक बस का प्रेशर पाइप फट गया। लेकिन चालक ने छात्रों की जान बचाने के लिए बस को डंगे से भिड़ा दिया। ऐसे में चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया।

एसडीएम ओमकांत ठाकुर ने सभी संस्थाओं को पहले बसों की तकनीकी जांच करवाए जाने का संदेश दिया है। इसके बाद ही छात्रों को टुअर पर भेजा जाए। इस तरह की सावधानी बरतने से हादसों के अंदेशों को कम किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि घायलों को नियमानुसार आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाने के लिए फील्ड अधिकारियों को जरूरी निशा निर्देश जारी किए गए हैं।

About ANV News

Check Also

ट्रक यूनियन ओर सोसाइटी ने मुख्यमंत्री राहत कोष में भेंट किया 21 लाख रुपये का चेक

ट्रक यूनियन नालागढ़ और ट्रक आपरेटर सोसायटी नालागढ़ के पदाधिकारी सी.पी.एस. राम कुमार चौधरी और …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share