सरकाघाट। शुक्रवार को धर्मपुर विधान सभा क्षेत्र के सिद्धपुर में विधायक चंद्र शेखर की अध्यक्षता में धर्मपुर विकास खंड में चल रहे विकास कार्यों का जायजा लेने के लिए एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक मे अतिरिक्त उपायुक्त जिला मंडी निवेदिता नेगी भी उपस्थित थीं। विधायक चंद्र शेखर ने ग्रामीण विकास को लेकर कहा कि ग्रामीण विकास ही असल मे हमारे क्षेत्र की रीढ़ की हड्डी है और इस पर अधिकारियों को विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि धर्मपुर विकास खंड के सभी अधिकारी व कर्मचारियों को विकास कार्यों के कार्यान्वयन में गतिशील होने की जरूरत है। आगे उन्होंने कहा कि अभी कई ऐसे आपदाग्रस्त क्षेत्र है जहाँ जिलाधीश मंडी तो तीन बार दौरा कर चके है लेकिन खेद है कि यहाँ के अधिकारी गण अभी तक वहां नहीं पहुँच पाए हैं।
उन्होंने कहा की पिछले नौ महीने के अंदर तीसरी बार ग्रामीण विकास को लेकर बैठक आयोजित की जा रही है, परन्तु वह समबन्धित अधिकारियों की कार्य प्रणाली से संतुष्ट नहीं हैं। हालांकि, जन भलाई के कार्यो के कार्यान्वयन में दिखाई किसी प्रकार की लापरवाही सहन नहीं होगी। विधायक ने कहा कि प्रदेश सरकार की प्राथमिकता भी ग्रामीण विकास है और उन्होंने भी विधान सभा सदन में इस पर विस्तृत चर्चा की थी। उन्होने कहा कि शीघ्र ही ग्रामीण विकास मंत्री व ग्रामीण विकाण निदेशक को धर्मपुर विकास खंड का जायजा लेने के लिए लाया जाएगा।
विधायक ने कहा कि भारी बारिश से आई आपदा में कई लोगों के घर उजड़ गए। लोग प्रार्थना पत्र लेकर अधिकारियों के पास आ रहे है। अधिकारियों को उनकी समस्याओं का निवारण करने पर अपना ध्यान केन्द्रित करना होगा। अतिरिक्त उपायुक्त जिला मंडी निवेदिता नेगी ने पंचायत सचिवों को अपना दायित्व ईमानदारी से निभाने के निर्देश दिए अन्यथा किसी प्रकार की लापरवाही का कड़ा संज्ञान लिया जाएगा। उन्होंने महिला पंचायत प्रधानों को भी दक्षतापूर्वक पूर्ण जिम्मेदारी से अपना कार्य करने को कहा। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला उपायुक्त् मंडी निवेदिता नेगी, एसडीएम धर्मपुर राजेन्द्र गौतम , पीओ डीएरडीए सोनू गोयल, डीपीओ मंडी, तहसीलदार धर्मपुर रजत सेठी, तहसीलदार संधोल ओशीन शर्मा , बीडीओ गोपालपुर अश्मिता ठाकुर व बीडीओ धर्मपुर सहित अन्य अधिकारी गण उपस्थित थे।