Breaking News

मोहाली जिले के खरड़ रोड़ पर स्थित एक निजी अकेडमी के स्टाफ पर वहा एनडीए टेस्ट की कोचिंग लेने आये छात्र ने लगाए गंभीर इल्जाम

गुजरात के रहने वाले छात्र प्रिंसू शाह 16 साल ने आरोप लगाए है कि उसने केवल वहां परोसे जा रहे अनहाइजैनिक खाने के बारे में शिकायत करते हुए खाना बनाए जाने की वीडियों तैयार की थी। जिसके बाद अकेडमी के स्टाफ ने उस पर गलत व्यवहार के आरोप लगाते हुए उसे अकेडमी से निकाल कर उसे चंडीगढ़ सैक्टर-43 बस स्टेंड ले जा कर छोड़ दिया था।

छात्र ने पुलिस का इस बात की सूचना दी थी।

सूचना पाते ही बस स्टेंड पर पुलिस पहुची और छात्र की शिकायत के आधार पर इस बात की सूचना बलौंगी थाना पुलिस को दी।

बलौंगी थाना प्रभारी जीएस ग्रेवाल का कहना है कि गुजरात निवासी प्रिंसु की माँ अंकिता शाह की शिकायत पर जांच करते हुए पुलिस ने अकेडमी की एक महिला कर्मचारी सहित कुल 5 के खिलाफ जेजे एक्ट व अन्य बनती आपराधिक धाराओ के तहत केस दर्ज किया है।

बीते दिवस उसने अकेडमी की केंटीन में उन्हें परोसे जाने वाले अनहाइजैनिक खाने के बार में स्टाफ को शिकायत की थी और खाना तैयार किए जाने की वीडियों भी अपने मोबाइल में बनाई थी। प्रिंसु का आरोप है कि अकेडमी की महिला अधिकारी के पास जब वह शिकायत लेकर पहुचा तो उसे कार्यालय से धक्के मार कर बाहर निकाल दिया गया। इसके बाद वह उसके पास हॉस्टल मे पहुची और उसे ग्राउंड में ले जाया गया। इसके बाद उसने इस बात की सूचना पुलिस को दे दी। इसके बाद उसे जबरन गाडी में ले जाकर चंडीगढ़ सैक्टर-43 बस स्टेंड छोड़ दिया गया। जिसके बाद उसने वहां से पुलिस को सूचना दी तो चंडीगढ़ पुलिस ने उसकी बात सुनते हुए उसे पंजाब पुलिस को सौप दिया। वही बात की जानकारी पाते ही उसकी मां भी यहां पहुच गई है।

वही अकेडमी के गेट पर तैनात सुरक्षा कर्मी ने जानकारी देते हुए बताया कि छात्र मोबाइल का प्रयोग कर रहा था जिसको लेकर इसे ऐसा करने से मेडम द्वारा रोका गया था। जिसके बाद बच्चे ने मेडम के साथ मिसविहैव किया था। इस बाद जब मेडम ने उसे बुलाया तो वह खुद ही अकेडमी के गेट से बाहर भाग गया था। जिसके बाद इसे पकड़ कर लाया गया था।

मां आनन-फानन में उसी समय अपने घर से गुजरात एयरपोर्ट से फ्लाइट पकड़कर पहले मुंबई और इसके बाद जैसे तैसे अगले ही दिन मोहाली पहुंच गई अपने बेटे के मिलने के बाद बेटे से सारी बात का पता कर उसकी मां अंकिता ने इस बात की शिकायत बोलूंगी थाना पुलिस को दी जिसकी शिकायत के आधार पर ही पुलिस ने एकेडमी कर्मचारियों के खिलाफ केस दर्ज की

वही जब नामी एकेडमी के प्रबंधकों से न्यूज़18 ने बात करनी चाहिए तो academy के अंदर जाने से साफ इनकार कर दिया

वही अब पीड़ित स्टूडेंट और माता-पिता को एकेडमी से कॉम्प्रोमाइज की लगातार कॉल आ रही है लेकिन परिवार का कहना है वह पैसे वापस नहीं लेने आए बल्कि उन्हें न्याय चाहिए यह अकैडमी एक सीनियर आईएएस अफसर रिटायर्ड रूपल देओल बजाज की बताई जा रही है

About ANV News

Check Also

Punjab News

जनता के हित में पुलिस को वैज्ञानिक ढांचे में ढाला जाएगा

जालंधर, 22 सितम्बर। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने शुक्रवार को कहा कि पंजाब …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share