Breaking News

यमुनानगर शिवरात्रि से पहले प्राचीन शिव शक्ति मंदिर में हुई चोरी

 यमुनानगर चोरों के हौसले इस कदर बुलंद है की थाने से महज चंद कदमों की दूरी पर शिव शक्ति मंदिर में चोरों ने लाखों की चोरी को अंजाम दे दिया। सुबह जब मन्दिर के पुजारी ने मन्दिर खोला तो मन्दिर का सारा सामान बिखरा पड़ा था और मन्दिर से पीतल की मूर्तियाँ ,तांबे के बरतन, स्वा किलो चांदी से बना ज्योति पात्र,भेंट पात्र में पड़ा कैश सब गायब था।मन्दिर में सीसीटीवी कैमरे नहीं हैं इसलिए फ़िलहाल कुछ पता नहीं चल पाया। वही मन्दिर प्रबंधक द्वारा इस मामले की शिकायत पुलिस को दी है।

भगवान का घर भी अब सुरक्षित नहीं रहा, चोर मंदिरों को अपना निशाना बना रहे है। एक तरफ महाशिवरात्रि के पावन पर्व को लेकर सभी शिव मंदिरों में तैयारियां चल रही हैं । वहीं चोरों ने यमुनानगर में प्राचीन शिव मन्दिर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया और 2 लाख के सामान पर हाथ साफ़ कर फ़रार हो गए।

मंदिर के पुजारी ने बताया कि उन्हें 12 वर्ष हो गए हैं इस मंदिर में सेवा करते हुए और आज तक ऐसी घटना नहीं हुई। जो दानपात्र है वह खुला पड़ा था जहां पर भगवान के वस्त्र श्रंगार का सामान पड़ा रहता है वहां पर जोत जलाने वाला पात्र जो की चांदी की सवा किलो का था । जिसमें 21 जोत एक साथ प्रज्वलित की जाती है। जहां पर यह सामान रखा जाता है उसकी चाबी दूसरी अलमारी में रखी थी ।चोरों ने दूसरी अलमारी को खोल कर वहां से चाबी लेकर तांबे और पीतल के पात्र, चांदी का जोत का पात्र एक मुकुट वह भी निकाल लिया। वही  मन्दिर में शिव परिवार के अलावा और अन्य 8 मूर्तियां जो पीतल की थी जो कि हरिद्वार से मंगवाई गई थी और चांदी का कुछ सामान मंदिर के अंदर था। चोरों को जो कुछ भी दिखा चोरों ने उस पर हाथ साफ कर दिया।

पुजारी ने कहा की मंदिर के बिल्कुल सामने थाना है। कभी ऐसा नहीं सोचा था कि मंदिर में इस प्रकार से होगा इसलिए यहां पर सीसीटीवी कैमरा लगाने की कभी जरूरत नहीं समझी। आपको बता दे की मंदिर में शिवरात्रि की तैयारियां चल रहीं थीं। बहुत दूर दूर से श्रद्धालू यहां आते हैं और हर वर्ष शिवरात्रि पर  यहां पर विशाल भंडारा भी होता है। इसलिए भेंट पात्र 

में भी काफी कैश था वो भी चोर ले गए। मंदिर प्रबंधक ने चोरी की शिकायत दर्ज करवा दी है। अब देखना होगा कि पुलिस इस मामले में क्या कार्रवाई करती है और भगवान के घर चोरी करने वाले कब तक सलाखों के पीछे होंगे।

About ANV News

Check Also

भूख हड़ताल पर बैठे 11 सफाई कर्मचारी

चरखी दादरी। नगर पालिका कर्मचारी संघ के आह्वान पर सफाई कर्मचारियों ने एक बार फिर …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share