Breaking News

करनाल के तरावड़ी के शिव शक्ति राइस मिल में तीन मंजिला ईमारत गिरी

करनाल के तरावड़ी के शिव शक्ति राइस मिल में तीन मंजिला ईमारत गिर गई। मलबे के नीचे दबने से 20 मजदूर घायल हो गए। इसके अलावा चार मजदूरों की मौत हो गई। बताया जा रहा ह कि इस तीन मंजिला इमारत में प्रत्येक मंजिला 8 कमरे कुल 24 कमरे थे। ईमारत गिरने की सूचना से प्रशासन में हड़कंप मच गया। देखते ही देखते प्रशासन, पुलिस व रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। 

जानकारी के अनुसार तरावड़ी के शिव शक्ति राइस मिल में की तीन मंजिला बिल्डिंग में करीब 157 मजदूर रहते थे। जिनमें से कुछ मजदूर रात को काम पर गए हुए थे। जबकि काफी मजदूर उसी बिल्डिंग में सो रहे थे। आज अल सुबह करीब तीन बजे तीन मंजिला बिल्डिंग सोते हुए मजदूरों पर गिर गई। बिल्डिंग गिरने से काफी ज्यादा मजदूर मलबे के नीचे दब गए। जबकि चार मजदूरों की मौत हो गई। पुलिस व रेस्क्यू टीम द्वारा मलबे के नीचे दबे मजदूरों को बाहर निकाला गया। 

मौके पर मौजूद मजदूर भी हादसे से बहुत घबरा चुके है और वे भी कुछ सही जानकारी नही दे पा रहे है। हादसे की जानकारी जिसको भी मिली वह सत्र रह गया। तीन मंजिला इमारत गिरने से मिल की व्यवस्थाओं को लेकर सवाल उठने लगे है। तीन मंजिला इमारत में 157 मजदूर रहते थे। ऐसे में सवाल यह भी है क्या यह बिल्डिंग इतनी पुरानी हो चुकी थी, जो अपना भार ही सहन नही कर पाई। फिलहाल बिल्डिंग के गिरने के कारणों का अभी तक कोई खुलासा नही हो पाया है। प्रशासन का कहना है कि प्राथमिक जानकारी के अनुसार बिल्डिंग पुरानी थी जिस वजह से ये हादसा हुआ है। वहीं मामले की जांच के लिए 2 टीमें बनाई गई हैं, जो पूरे मामले की जांच करेगी। वहीं मृतक के परिजनों को मुआवजा और घायलों को मुआवजा भी राइस मिल मालिक की तरफ से दिया जाएगा। 

सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। डीसी अनीश यादव व SP शशांक सावन भी मौके पर पहुंचे। जिन्होंने तमाम जानकारी दी। मलबा हटाने का काम लगातार जारी है। वहीं एनडीआरएफ की टीमें भी मौके पर पहुंची , साथ ही साथ डॉग स्क्वायड भी मौके पर आया। लगातार सामाजिक संस्थाएं भी सहयोग कर रही थी। वहीं मरने वाले में एक का नाम चंदन, संजय, अवदेश, पंकज है। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। हर जगह इस खबर के बाद मातम पसर गया है। 

About ANV News

Check Also

एमसीसी ने कम्युनिटी सेंटर ईडब्ल्यूएस हाउस, धनास में ‘रुपया स्टोर’ शुरू किया

चंडीगढ़, 10 जून:-पूरे शहर में जहाँ आवश्यकता हो वहाँ ‘रूपी स्टोर’ शुरू करने के उद्देश्य …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share