Breaking News

हरियाणा के हिसार में गोवंश से भरे ट्रक को पकड़ा

(हरियाणा)- हिसार में गौ रक्षकों ने 11 गोवंशों से भरे ट्रक को पकड़ा। हालांकि एक 1 चालक गोवंश लेकर फरार हो गया है। गोरक्षकों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करके उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पशुओं की कीमत करीबन सवा छ: लाख रुपए थी। आरोपी डबवाली से पशु को ट्रकों में लादकर लेकर आए थे।

गोपुत्र सेना हिसार के जिलाध्यक्ष महीपाल सोनी ने बताया कि पंजाब नंबर की दो ट्रक हिसार आ रहे थे। लांधडी टोल प्लाजा पर गोरक्षकों ने ट्रक को रोकने का इशारा किया। उन्होंने उन्हें देखकर ट्रक को भगा लिया। इसके बाद उन्होंने डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी। गाड़ी चालकों ने रिलायंस पंप के पास यू टर्न लेकर एक ट्रक को राजगढ़ की तरफ भगा लिया व दूसरा ट्रक अग्रोहा की तरफ को निकल गया।

About ANV News

Check Also

आई.जी कॉलेज कैथल में कमर्शियल आर्ट विभाग में मनाया गया वर्ल्ड वाटर डे

आज इंदिरा गांधी (पी.जी) महिला महाविद्यालय ,कैथल में कमर्शियल आर्ट विभाग में ‘वर्ल्ड वाटर डे’ …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share