Breaking News

मनाली पुलिस ने शहर देह व्यापार का किया भंडाफोड़

मनाली पुलिस ने शहर में देह व्यापार का भंडाफोड़ करते हुए एक महिला व एक युवक को गिरफ्तार किया है। वहीं मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया कि बुधवार शाम सात बजे मनाली थाना प्रभारी मुकेश राठौर अपनी टीम के साथ गश्त पर थे। तभी उन्हें गुप्त सूचना मिली कि मनाली के भजोगी में एक महिला व उनका मैनेजर अपने होटल में देह व्यापार का अनैतिक कारोबार चला रहे हैं। साथ ही बाहरी राज्यों की युवतियों से जबरन देह व्यापार का धंधा करवा रहे हैं। पुलिस ने पूरी रणनीति के साथ गवाहों की मौजूदगी में छापेमारी की, तो सूचना को सच पाया। पुलिस ने भजोगी के एक निजी होटल से तीन युवतियों को रेस्क्यू किया, जिनमें से दो पंजाब और एक दिल्ली की थी। डीएसपी ने बताया कि आरोपित महिला व उसका मैनेजर इन युवतियों से जबरन देह व्यापार का धंधा करवा रहे थे।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने होटल पर दबिश दी। इस दौरान पुलिस को कमरे में तीन लड़कियां मिलीं। पुलिस ने मनाली की महिला व उसके मैनेजर के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम की धारा तीन, चार, पांच व छह सहित आईपीसी की धारा 370 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आरोपितों को हिरासत में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। उन्होंने इस तरह की अनैतिक गतिविधियां चलाने वालों को आगाह किया कि वे अपने इस तरह के कारोबार को बंद कर दें, अन्यथा पुलिस उनपर सख्त कार्रवाई अमल में लाएगी।

About ANV News

Check Also

मानवता की मिसाल: तीन बच्चों की गुमशुदा “गर्भवती” मां को परिवार से मिलवाया

प्रदेश के सभी जिलों में स्थापित एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट्स बिछड़े लोगों को मिलाने का …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share