मुक्तसर साहिब पुलिस ने करीब 3 साल पहले हुई हत्या की गुत्थी सुलझा ली है। पुलिस के मुताबिक, कथित आरोपी ने यह हत्या उस महिला के पति को फंसाने के लिए की, जिसके साथ उसका अवैध संबंध था. मुक्तसर साहिब पुलिस द्वारा आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान एसपीडी रमनदीप सिंह ने बताया कि 9 नवंबर 2011 को जिले के गांव चन्नू के खेतों में गांववासी गोरा सिंह का शव मिला था मामले की बारीकी से जांच करने पर पता चला कि हत्या गांव के ही रहने वाले जगदीश सिंह ने की थी, पुलिस की पूछताछ में उसने कथित आरोप कबूल कर लिया. पुलिस के मुताबिक, जगदीश का गांव की एक महिला से अवैध संबंध था और उसने महिला के पति को हत्या में फंसाने के लिए हत्या की। पुलिस ने जगदीश को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त रॉड बरामद कर ली है।
Tags A woman was murdered to implicate her husband for having an illicit relationship breakingnews PUNJAB trendingnews
Check Also
दिल्ली: सफदरजंग अस्पताल में डेंगू से एक मरीज की हुई मौत
दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में डेंगू से एक मरीज की मौत हो गई। करीब 32 …